कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा तथा 42 नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां राजभवन में कोविड दिशानिर्देशों के कारण आयोजित एक सादे समारोह में सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन कैबिनेट मंत्रियों मित्रा, ब्रात्या बसु और रतिन घोष ने वर्चुअल तरीके से शपथ ली। घोष और बसु कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं बीमारी के कारण चुनाव नहीं लड़ने वाले मित्रा ने भी वर्चुअल तरीके से शपथ ली।
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी नीत सरकार के पहले दो कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे मित्रा को फिर से वित्त मंत्री बनाए जाने के संकेत हैं। गत पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली बनर्जी की ओर से नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा जल्द ही किए जाने की संभावना है।
नए मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक समुदाय की सात मंत्रियों समेत कुल नौ महिलायएं शामिल हैं। इसके अलावा पूरे राज्य के 20 जिलों के विधायकों तथा अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को भी उच़ित प्रतिनिधित्व दिया गया है।
मंत्रियों का शपथ ग्रहण समाराेह काफी संक्षिप्त रहा तथा मंत्रियों ने तीन चरणों में शपथ ली। इस दौरान कोरोना दिशानिर्देशों जैसे सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाने का पालन किया। नए मंत्रिमंडल में वरिष्ठ एवं नए चेहरे दोनों को ही तरजीह दी गई है। नए मंत्रियों में मानस भुईयां, हुमायूं कबीर (पूर्व आईपीएस), अखिल गिरी, रत्ना डे नाग, बालूचिक बारिक, शिहुली साहा, मनोज तिवारी और वीरबाहा हांसदा शामिल हैं। नए मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट और 19 राज्य मंत्री हैं। इसके अलावा 10 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्रियों में सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, साधना पांडे, ज्योतिप्रिया मल्लिक, बंकिमचंद्र हाजरा, मानस भुइयां, सौमन कुमार महापात्र, मलय घटक, अरूप विस्वास, उज्ज्वल विस्वास, अरूप रॉय, रतिन घोष, फिरहाद हकीम, चंद्रनाथ सिन्हा, सोहनदेव चटर्जी, ब्रात्य बसु, पुलक रॉय, डॉ. शशि पांजा, गुलाम रब्बानी, विपल्व मित्रा, जावेद अहमद खान, स्वपन देवनाथ और सिद्दीकुल्ला चौधरी शामिल हैं।
स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में बेचारम मन्ना, सुब्रत साहा, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना डे नाग, संध्यारानी टुडू, बुलु चिक बारिक, सुजीत बोस और इंद्रनील सेन शामिल हैं।
राज्य मंत्रियों में दिलीप मंडल, अखरुज्जमां, शिउली साहा, श्रीकांत महतो, यास्मीन सबीना, बीरबाहा हांसदा, ज्योत्सना मंडी, अधिकारी परेश चंद्र और मनोज तिवारी शामिल हैं।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज