कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बहुप्रतीक्षित चीन दौरा शुक्रवार दोपहर बाद रद्द हो गया। दौरे के रद्द होने का कारण यह बताया जा रहा है कि उपयुक्त स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
सुश्री बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा कि कल तक सब ठीक था लेेकिन चीन में हमारे राजदूत ने जानकारी दी है कि उपयुक्त स्तर पर राजनीतिक बैठकें तय नहीं हो पाने की वजह से चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ये बैठकें आदान- प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा थी और एेसे में मेरे तथा एक प्रतिनिधिमंडल का वहां जाने का अब कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि चीन में हमारे राजदूत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की लेकिन उपयुक्त स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि अंतिम समय तक नहीं हो पाने के कारण हमें यह दौरा रद्द करने को मजबूर होना पड़ा है।