प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की। ममता ने अमित शाह से मुलाकात में एनआरसी को लेकर चिंता जताई। बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद ममता पहली बार दोनों नेताओं से मिली हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल आने का न्योता भी दिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री मोदी और शाह से मुलाकात की चर्चा अब सियासी गलियारों में होने लगी है। ममता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पहली बार गृह मंत्री मिली, मेरा दिल्ली आना बहुत कम होता है। उन्होंने आगे कहा कि असम में NRC लिस्ट से बहुत सारे वैध नागरिक बाहर हो गए हैं। ममता ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से असम में एनआरसी को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की और उन्होंने ने भी इस मुद्दे पर गौर करने को कहा। उन्होंने कहा कि बंगाल में NRC को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई और न ही वहां एनआरसी की कोई जरूरत है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता और भाजपा के बीच जमकर सियासी जंग देखने को मिली थी। चुनावी मंचों से ममता ने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को गुंडा, तानाशाह और बदमाश करार दिया था। लेकिन चुनाव के दौरान पार्टियां अक्सर एक-दूसरे को लेकर हमला करती रहती है।