कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सोमवार को बैठक के बाद सात दिनों से जारी अपनी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय ले लिया।
डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सचिवालय नबन्ना में बनर्जी के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि हड़ताल वापिस लिए जाने की औपचारिक घोषणा एनआरएस मेडिकल कालेज एवं अस्पताल जाकर की जाएगी जहां से यह हडताल शुरू हुई थी।
डाक्टरों का कहना था कि वे मुख्यमंत्री के साथ बातचीत से संतुष्ट हैं। डाक्टरों के प्रतिनिधियों और बनर्जी के बीच हुई इस बैठक की सीधा प्रसारण किया गया था।
इस दौरान पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा, मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। चिकित्सकों की मांग पर बनर्जी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का पुलिस को निर्देश दिया।