Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
West Bengal Fourth State to Pass Anti-CAA Resolution - Sabguru News
होम India City News पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश

0
पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश
West Bengal Fourth State to Pass Anti-CAA Resolution
West Bengal Fourth State to Pass Anti-CAA Resolution
West Bengal Fourth State to Pass Anti-CAA Resolution

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया है. जिस पर विधानसभा में चल रही है। प्रस्ताव लाने में की गई देरी के लिए कांग्रेस ने ममता सरकार पर सवाल उठाया है।

इस प्रस्ताव का सीपीएम ने भी समर्थन किया है। इस पर सीपीएम ने कहा कि हमने कई बार सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात कही, लेकिन सरकार ने इसमें देरी कर दी।

विधानसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक स्वाधीन सरकार ने CAA के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद दिया। इसके बाद पूरा सदन उनके विरोध में खड़ा हो गया। स्वाधीन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके अलावा पीएम मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। दूसरे विधायकों ने बीजेपी विधायकों से पूछा कि क्या आपके पास कागज है? क्या आप भारतीय हैं?

बीजेपी विधायक स्वाधीन सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के मुताबिक ही अबतक एनआरसी की प्रक्रिया की गई है।

पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्र फिरहाद हाकिम ने कहा कि हमलोग बंगाल में रहते हैं, और स्वामी विवेकानंद और रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्शों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष राज्य में विश्वास करते हैं। कांग्रेस और सीपीएम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एनआरसी के खिलाफ हमने सबसे पहले प्रस्ताव लाया।