Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर से ममता सरकार को लगाई लताड़ - Sabguru News
होम Headlines राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर से ममता सरकार को लगाई लताड़

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर से ममता सरकार को लगाई लताड़

0
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर से ममता सरकार को लगाई लताड़

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार को गुरुवार को फिर से लताड़ लगाते हुए कहा कि सच्चाई को सामने लाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को तुरंत रोका जाना चाहिए।

धनखड़ ने बनर्जी, राज्य के गृह सचिव और कोलकाता पुलिस को अपने ट्वीट के साथ टैग करते हुए लिखा कि उच्चतम न्यायालय ने एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस की ओर से मामला दायर करने पर फटकार लगाई है। डाक्टर ने एक सरकारी अस्पताल के अंदर की स्थिति का वीडियो लिया और उसे साझा किया था।

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने कहा कि सच सामने लाने के लिए आप डॉक्टरों को धमकी नहीं दे सकते। आप संदेशवाहक को गोली नहीं मार सकते। आप सच्चाई को दबा नहीं सकते। सच्चाई को सामने लाने वालों को पुलिस कार्रवाई की धमकी देने या मीडिया का मुंह बंद करने का प्रयास तुरंत बंद होना चाहिए।

गौरतलब है कि कोरोना के कथित मरीजों के क्षतविक्षत शवों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन शवों को दाह संस्कार के लिए शहर में नगर निकाय कार्यकर्ताओं द्वारा एक वैन में लोहे के चिमटों की मदद से लोड किया जा रहा था।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से इस वीडियो को साझा किया गया जिसके बाद पूरे सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया। राज्यपाल ने उस वीडियो को लेकर भी ममता सरकार पर हमला बोला था।

कोरोना संक्रमण के 435 नए मामले, 518 मौत

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 435 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,735 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 12 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 518 हो गई है। बंगाल में इस समय कोरोना के 5,216 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,315 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। बंगाल में अब तक 3,70,291 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 468 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब तक कोरोना के 7,001 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।