कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को वित्त सचिव मनोज पंत से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरु की गई ‘मां रसोई’ नाम से पके भोजन योजना पर खर्चे का विवरण मांगा है।
इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बनर्जी ने गरीबों और निराश्रतों के लिए मां रसोई नाम से योजना की शुरुआत की, जिसमें असहाय लोगों को केवल पांच रुपये में पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
राजभवन ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल राज्यपाल ने मां योजना पर धन के असंवैधानिक विचलन को नोटिस करते हुए वित्त सचिव से 31 मार्च 2021 तक मां योजना पर खर्च किए गए स्रोत और गैर कानूनी खर्च की गई राशि का ब्यौरा देने की मांग की है।
राज्यपाल धनखड़ ने पूर्व वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा के कथित तौर पर बंगाल विश्व व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) से संबंधित रिपोर्ट कार्ड पर चुप्पी साधने पर भी आश्चर्य जताया है।
राजभवन ने कहा कि डॉ अमित मित्रा की बीजीबीएस रिपोर्ट कार्ड की तरफ चुप्पी इस बात की इशारा करता है कि योजना पर व्यय की गई राशि को लेकर बहुत कुछ छिपाया जा रहा है।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार बीजीबीएस के प्रदर्शन कार्ड पर रोक क्यों लगा रही हैं। उन्होंने कहा इससे मानव अधिकारों की सुरक्षा होगी और कानूनी संबंधी शासन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे निवेश की सुविधा को बढ़ावा मिलेगा। उन्हाेंने राज्य में निवेश के अवसरों का पूर्ण उपयोग करने का भी आग्रह किया।