नई दिल्ली। लोकसभा में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक के साथ सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री जरूरी फोन नहीं उठाते और बात तक नहीं करते हैं।
प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री दक्ष योजना के बारे में एक सवाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य एस के आहलूवालिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार विलासिता में डूबी हुई है और विकास योजनाओं को लेकर हमारा (केन्द्र सरकार का) सहयोग नहीं कर रही है। इस कारण उनका जिला दक्ष योजना में शून्य पर है।
सवाल के जवाब में भौमिक ने कहा कि जिलाधिकारी क्या, मंत्री को दस दस बार फोन करें तो वे फोन नहीं उठाते हैं और उनके सहायक लोग मंत्री का फोन नंबर देने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जाये। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इस योजना में 32 प्रकार की विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सरकार आदिवासियों, दलितों, घूमंतू जातियों आदि सभी पिछड़े एवं वंचित वर्गाें को प्रशिक्षित करके रोज़गार से जोड़ना चाहती है। सरकार इसके लिए प्रचार माध्यम से जागरूकता अभियान चलाती है। भौमिक के जवाब का तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने विरोध करते हुए आरोप को गलत बताया और केन्द्रीय मंत्री के रवैये पर सवाल उठाए।
इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि उनके मुर्शिदाबाद में भी दक्ष योजना में एनरोलमेंट शून्य है जबकि जिले की आबादी 80 लाख के करीब है। लेेकिन यह सही बात है कि कोई अधिकारी कोई मंत्री फोन नहीं उठाते हैं और बात नहीं करते हैं। ये उनकी आदत बन गई है। इस पर भौमिक ने कहा कि मुर्शिदाबाद से इच्छुक लोगों का ऑनलाइन आवेदन कराया जा सकता है।