Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पश्चिम मध्य रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पश्चिम मध्य रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

0
पश्चिम मध्य रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेंगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 24.03.23 को सांतरागाछी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिक्की-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 19413, अहमदाबाद-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 22.03.23 को अहमदाबाद से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा-प्रयागराज छिक्की-पं. दीनदयाल उपाध्याय-गरवा रोड होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 19414, कोलकाता-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 25.03.23 को कोलकाता से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिक्की-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा जो दिनांक 23.03.23 को कोलकाता से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिक्की-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 20.03.23 को मदार से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा- प्रयागराज छिक्की- दीनदयाल उपाध्याय- गरवा रोड-पं. होकर संचालित होगी।