Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
काइल मेयर्स का करिश्माई दोहरा शतक, विंडीज की जबरदस्त जीत - Sabguru News
होम Sports Cricket काइल मेयर्स का करिश्माई दोहरा शतक, विंडीज की जबरदस्त जीत

काइल मेयर्स का करिश्माई दोहरा शतक, विंडीज की जबरदस्त जीत

0
काइल मेयर्स का करिश्माई दोहरा शतक, विंडीज की जबरदस्त जीत

चट्टोग्राम। पदार्पण टेस्ट में काइल मेयर्स (नाबाद 210) के करिश्माई दोहरे शतक से वेस्ट इंडीज ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को तीन विकेट से हराकर दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्ट इंडीज को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक हासिल हुए।

बांग्लादेश ने चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन पर घोषित कर वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 395 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए विंडीज ने अपने तीन विकेट 59 रन पर खो दिए थे। उस समय बांग्लादेश को जीत की उम्मीद दिखाई देने लगी थी। विंडीज ने कल दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 110 रन बना लिए थे। विंडीज को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 285 रन की जरूरत थी जबकि बंगलादेश को सात विकेट की जरूरत थी।

इन नाजुक हालात में मेयर्स ने करिश्माई दोहरा शतक जमाया और वेस्ट इंडीज को असंभव लग रही जीत दिला दी। वेस्ट इंडीज ने सात विकेट पर 395 रन बनाकर जीत अपने नाम की। एशिया की जमीन पर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। मेयर्स ने 310 गेंदों पर 20 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मेयर्स ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने की शानदार उपलब्धि हासिल की और साथ ही चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले विंडीज के तीसरे और टेस्ट इतिहास के ओवरआल छठे बल्लेबाज बन गए।

अंतिम दिन एनक्रूमाह ब्रोनर ने 15 और काइल मेयर्स ने 37 रन से पारी को आगे बढ़ाया। लक्ष्य काफी दूर था और विंडीज के बल्लेबाजों को टिक कर खेलना था। ऐसी परिस्थितियों में कोई भी टीम ड्रा के लिए खेलती लेकिन मेयर्स के इरादे कुछ और थे। उन्होंने आक्रामक तेवरों के साथ बंगलादेश के गेंदबाजों पर प्रहार कर उन पर दबाव बनाया।

मेयर्स और ब्रोनर ने चौथे विकेट के लिए 216 रन की मैच विजयी साझेदारी की। इस साझेदारी ने विंडीज को जीत के पथ पर डाल दिया। तेजुल इस्लाम ने ब्रोनर को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा। विंडीज का चौथा विकेट 275 के स्कोर पर गिरा। ब्रोनर ने 245 गेंदों पर 86 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। जर्मेन ब्लैकवुड नौ रन बनाकर टीम के 292 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

मेयर्स ने जोशुआ डी सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की और विंडीज की जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। इस साझेदारी में सिल्वा का योगदान मात्र 20 रन था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेयर्स की बल्लेबाजी कितनी जबरदस्त थी। सिल्वा टीम के 392 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 59 गेंदों पर 20 रन में दो चौके लगाए। केमार रोच खाता खोले बिना 394 के स्कोर पर आउट हुए।

मेयर्स ने रहकीम कॉर्नवाल के साथ टीम को जीत दिलाई और नाबाद दोहरे शतक के साथ पवेलियन लौटे। उन्होंने पदार्पण टेस्ट में पांचवां सर्वाधिक स्कोर बनाया और पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले टेस्ट इतिहास के छठे बल्लेबाज बने। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए एशियाई जमीन पर यह सबसे बड़ी जीत और टेस्ट इतिहास की ओवरआल पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।

संक्षिप्त स्कोर:
बंगलादेश: 430 और आठ विकेट पर 223 रन पारी घोषित
वेस्ट इंडीज: 259 और सात विकेट पर 395 रन