Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
West Indies beat England by 381 runs with 8 wickets-वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से रौंदा, चेज ने झटके 8 विकेट - Sabguru News
होम Sports Cricket वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से रौंदा, चेज ने झटके 8 विकेट

वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से रौंदा, चेज ने झटके 8 विकेट

0
वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से रौंदा, चेज ने झटके 8 विकेट
West Indies beat England by 381 runs with 8 wickets
West Indies beat England by 381 runs with 8 wickets

ब्रिजटॉउन। ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज (60 रन पर 8 विकेट) के करियरके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 381 रन के विशाल अंतर से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के सामने 628 रन का असंभव लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 80.4 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। चेज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 21.4 ओवर में 60 रन पर आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को निपटा दिया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। विंडीज की दूसरी पारी नाबाद 202 रन बनाने वाले कप्तान जैसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चेज ने लंच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रुट (22), बेन स्टोक्स (34), जोस बटलर (26), मोईन अली (0) और बेन फोक्स (5) को आउट कर इंग्लैंड के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 56 रन से आगे खेलना शुरू किया था। रोरी बर्न्स (39) और कीटन जेनिंग्स (11) ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। जेनिंग्स 14 रन बनाकर आउट हुए।

रोरी बर्न्स 133 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर लंच से ठीक पहले आउट हुए। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 134 रन था। लंच के बाद जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर आउट हुए। चेज ने इसके बाद कहर बरपाया और इंग्लैंड का संघर्ष ही समाप्त कर दिया। इंग्लैंड की पारी चायकाल के बाद सिमट गई और उसे शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

संक्षिप्त स्कोर:

वेस्ट इंडीज 289 और 415-6 पारी घोषित

इंग्लैंड 77 और 246