तिरुवनंतपुरम। अनुभवी ओपनर लेंडल सिमंस की नाबाद 67 रन की शानदार पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को नौ गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
भारत ने शिवम दुबे (54) के पहले अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाये जबकि विंडीज ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिमंस ने 44 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इस हार से भारत का वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार सात मैच जीतने का क्रम टूट गया और भारत लगातार आठ मैच जीतने का अपना नया रिकॉर्ड नहीं बना पाया। सीरीज का फैसला अब 11 दिसम्बर को मुंबई में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच से होगा।
आलराउंडर शिवम दुबे (54) के बेहतरीन अर्धशतक भारत ने सात विकेट पर 170 रन बनाये लेकिन भारतीय गेंदबाज विंडीज के सामने कोई चुनौती नहीं रख सके। पहले मैच में भारत ने 200 से ऊपर का स्कोर बनाकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था लेकिन इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाजों ने निराश किया।
शिवम को छोड़कर अन्य बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए। शिवम ने टी-20 में अपने पांचवें मैच में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 30 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाए।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही और लोकेश राहुल टीम के 24 के स्कोर में 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उपकप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 18 गेंदों में दो चौके के सहारे 15 बनाकर आउट हो गए। रोहित पिछले मैच में भी सस्ते में आउट हुए थे।
पहले मैच में नाबाद 94 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली इस बार 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 10 और रवींद्र जडेजा ने नौ रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपनी क्षमता दिखाते हुए नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
पंत ने 22 गेंदों पर नाबाद 33 रन में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। भारतीय पारी में कोई बड़ी साझेदारी नहीं और छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत भारत 170 तक पहुंच सका। विंडीज की ओर से केसरिक विलियम्स ने चार ओवर में 30 रन और हेडन वाल्श ने चार ओवर में 28 रन देकर दो-दो विकेट लिए जबकि शेल्डन कॉट्रेल, खैरी पियरे और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज के बल्लेबाज किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखाई दिए। विंडीज के शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे। सिमंस और एविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर विंडीज को जीत के रास्ते पर डाल दिया।
लुइस ने 35 गेंदों पर 40 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। सिमंस ने फिर शिमरॉन हेत्माएर के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन और निकोलस पूरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की अविजित साझेदारी की।
हेत्माएर ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन और पूरन ने 18 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 38 रन बनाये। विंडीज की पारी में गिरे दो विकेट वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने लिए। विंडीज ने इस तरह भारत के खिलाफ टी-20 में लगातार सात पराजय के बाद पहली जीत दर्ज कर ली।