स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई हुई है। वहां भारत टी-20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त तक सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (नॉर्थ साउंड, एंटीगा) में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत पहला मुकाबला होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का टेस्ट इतिहास (1948-2019) 71 साल पुराना है। इस दौरान दोनों के बीच अब तक 23 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से भारत 9 सीरीज में ही जीत हासिल कर सका है। दोनों के बीच 2 सीरीज ड्रॉ रही, जबकि 12 सीरीज पर वेस्टइंडीज ने अपना कब्जा जमाया।
वहीं भारत दो मैचों की सीरीज में जीत का परचम आगे ले जाना चाहेंगी। क्योंकि भारत वेस्टइंडीज से पिछले 17 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। विराट कोहली की सेना मेहमान टीम को हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि इंग्लैंड जैसी ताकतवर टीम को उसने घर पर धूल चटाया था। बता दें, कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत को पहली सीरीज जीतने में 23 साल (1948/49-1970/71) लग गए थे। 2002 से 2019, यानी इन 17 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने बिना कोई टेस्ट गंवाए लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीती है।