Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
West Indies v England : ICC charges West Indies pacer Shannon Gabriel for alleged homophobic remark-वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल पर लगा समलैंगिक टिप्पणी का आरोप - Sabguru News
होम Sports Cricket वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल पर लगा समलैंगिक टिप्पणी का आरोप

वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल पर लगा समलैंगिक टिप्पणी का आरोप

0
वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल पर लगा समलैंगिक टिप्पणी का आरोप
West Indies v England : ICC charges West Indies pacer Shannon Gabriel for alleged homophobic remark
West Indies v England : ICC charges West Indies pacer Shannon Gabriel for alleged homophobic remark

ग्रोस आइलेट। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम के कप्तान जो रुट पर समलैंगिक टिप्पणी करने का आरोप लगा है।

गौरतलब है कि तीसरे दिन के खेल के दौरान स्टम्प्स माइक ने मेजबान टीम के खिलाड़ी गेब्रियल और इंग्लैंड के कप्तान रुट के बीच हुए संवाद को रिकॉर्ड किया था जिसमें रुट यह कहते हुए सुनाई दिए थे कि इसे अपमान के रुप में उपयोग ना करें, समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्वीट कर पुष्टि करते हुए कहा कि गेब्रियल ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने कहा कि गेब्रियल पर मैच अंपायर द्वारा लगाए गए आरोप की अब मैच रेफरी जैफ क्रो जांच करेंगे। जब तक कार्रवाई समाप्त नहीं हो जाती तब तक आईसीसी आगे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के तहत कोई भी खिलाड़ी व्यक्तिगत, अपमानजनक, अश्लील या अपमानजनक भाषा का प्रयोग किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए नहीं कर सकता। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है।

खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की मेजबान वेस्ट इंडीज पर मिली के बाद कप्तान रुट ने उम्मीद जताई कि यह घटना सीरीज को धूमिल नहीं करेगी लेकिन खिलाड़ियों की भी जिम्मेदारी है कि वह खेल को बेहतर ढंग से खेलें।

रुट ने कहा कि आईसीसी इस मुद्दे को अपनी तरीके से देखेगी और मैं इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों की ओर से इसे सही तरीके से खेला गया। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट 232 रन से जीता जबकि सीरीज 2-1 से विंडीज के नाम रही।

इंग्लैंड के कप्तान ने विंडीज खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि वेस्ट इंडीज की टीम ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी है। यह एक अच्छी सीरीज रही और बेहतर तरीके से खेली गई।

यदि इस एक घटना से सीरीज पर कोई असर पड़ता है तो यह निश्चित रुप से शर्मनाक होगा। सीरीज में दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष दिखाया। एक खिलाड़ी होने के नाते आपको मैदान पर अपने कर्तव्यों का अहसास होना चाहिए और मैंने जो किया मैं उस पर कायम हूं।