Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
What are the provisions of 6 sections imposed on BJP leader Gopal Mali for his statement of skinning the police station? - Sabguru News
होम Latest news पुलिस थाने की खाल उधेड़ने के बयान पर भाजपा नेता गोपाल माली पर लगाई 6 धाराओं में क्या प्रावधान?

पुलिस थाने की खाल उधेड़ने के बयान पर भाजपा नेता गोपाल माली पर लगाई 6 धाराओं में क्या प्रावधान?

0
पुलिस थाने की खाल उधेड़ने के बयान पर भाजपा नेता गोपाल माली पर लगाई 6 धाराओं में क्या प्रावधान?
सिरोही जिले की रेवदर तहसील के पामेरा गांव में नाबालिग बच्ची के लापता होने के बाद धरने को सम्बोधित करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली।
सिरोही जिले की रेवदर तहसील के पामेरा गांव में नाबालिग बच्ची के लापता होने के बाद धरने को सम्बोधित करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली।

सबगुरु न्यूज सिरोही। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने 9 अप्रेल को अनादरा थाना क्षेत्र में पुलिस थाने की खाल उधेड़ने का बयान दिया था। सिरोही पुलिस ने इस बयान के आधार पर गोपाल माली के खिलाफ 6 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

 

जानकारी के अनुसार अनादरा थाना क्षेत्र में 9 अप्रेल को एक धरना दिया था। उस क्षेत्र की नाबालिग बच्ची के लापता होने के मामले में दिए गए इस धरने में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने भाषण दिया था। इसमें उन्होने बच्ची के कई दिनों से नहीं मिलने पर रोष जताते हुए कह दिया था कि पूरे थाने की खाल उधेड़ दूंगा। धरने में दिए गए उनके भाषण को उन्हीं के किसी सहयोगी या धरणार्थी ने सोशल मिडिया कर वायरल कर दिया। इस धरने में गोपाल माली ने रेवदर पुलिस उपाधीक्षक को मुखातिब करने के बाद पूरे पुलिस थाने की खाल उधेड़ने की बात कही थी। ये भाषण जबरदस्त वायरल हुआ। अब 10 दिन बाद इस प्रकरण में रेवदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्योंकि इस क्षेत्र के डीएसपी को भी उस धरने के दौरान चेतावनी से मुखातिब किया था, इसलिए उन्होने ही ये प्रकरण दर्ज करवाया है। इसमें गोपाल माली पर 6 धाराएं लगाई गई हैं। इनमें धारा आईपीसी 353 किसी लोक सेवक या पब्लिक सर्वेंट को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के उद्देश्य से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग करना या इसी उद्देश्य से उस पर हमला से जुड़ी है। आईपीसी 332 किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्यों को करने से रोकने के लिए, स्वैच्छिक नुकसान या चोट पहुँचाने से जुड़ी है। आईपीसी 186 लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालने से जुड़ी है। आईपीसी 189 लोक सेवक को क्षति की धमकी देने से जुड़ी है। वहीं आईपीसी 504 शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करने और आईपीसी 509 किसी महिला का शाब्दिक अपमान से जुड़ी है।