कोरोना वायरस क्या है ? दुनिया को पूरी तरीके से हिला देने वाला एक ऐसा वायरस जोकि लगभग लगभग पूरी दुनिया को हिला चुका है और यह वायरस जानलेवा भी है हालांकि है भारत मामूली सर्दी जुकाम जैसा प्रतीत होता है लेकिन ऐसा होता नहीं है यह वायरस किसी के खासने और छींकने या किसी कोरोनावायरस संदिग्ध व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है सबसे बड़ी बात यह है कि इस वायरस में जितने लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं उन सभी में या वायरस फैलने लगता है अधिकांश तौर पर यह स्थिति गंदगी व साफ-सफाई न रखने पर होती है इसलिए इसके लिए साफ-सफाई का जरूर ध्यान रखना चाहिए।