JAIPUR: क्यों और क्या है डिजिटल मीडिया? आप भी कर सकते हैं अपने बिजनेस में इसके जरिए वृद्धि डिजिटल मीडिया-DIGITAL MEDIA इन दिनों बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है। आज के समय में अपने व्यापार और कारोबार को बढ़ाने के लिए केवल अखबारों में विज्ञापन देना काफी नहीं है। अब जरूरी है कि आपका ऑनलाइन भी एड हो। साथ ही आपकी कोई वेबसाइट भी हो। अगर आपको अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाना है तो बदलते जमाने के साथ खुद के कारोबारी टिप्स में डिजिटल चेंज लाना जरूरी हो गया है।
किसी ऐसी कंपनियां और काम बहुत ही बड़े स्तर पर मुनाफे का सौदा साबित हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण डिजिटल मीडिया ही है।डिजिटल मीडिया का फंडा कोई जादूई छडी नहीं बल्कि तकनीक है जिसकी मदद लेकर किसी भी प्रकार के बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है। चाहे वह होटल हो, स्कूल हो, प्रॉपर्टी हो या कुछ भी।
वजह साफ है, क्योंकि आजकल अधिकांश ही लोग हर जरूरत की चीज ऑनलाइन है ढूंढते हैं। अगर आप किसी तरह का बिजनस या कारोबार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि डिजिटल मीडिया के बारे में जानकारी रखें। क्योंकि जब आप डिजिटल मीडिया के लिए अपना कदम आगे बढ़ाते हैं तो कई ऐसे लोग हैं जो आपको को बेवकूफ भी बना सकते हैं और डिजिटल मीडिया के नाम पर आपसे फिजूल पैसा वसूल कर सकते हैं।
तो आखिर कहां से करें सही डिजिटल मीडिया का चुनाव
के लिए आप इंटरनेट पर काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और डिजिटल मीडिया को अपने बिजनेस में इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। डिजिटल मीडिया के लिए आप इंटरनेट पर काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और डिजिटल मीडिया को अपने बिजनेस में इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। Y2KSOLUTION के संचालक नवोदित मौर्य ने इसके बारे में कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उनका मकसद है छोटे से छोटे व्यापारियों को भी डिजिटल मीडिया के जरिए उनके बिजनेस में वृद्धि करना। उदाहरण के लिए Google पर Y2KSOLUTION लिखकर या Y2KSOLUTION JAIPUR लिखकर सर्च कर सकते हैं।
डिजिटल मीडिया क्या व कैसे कार्य करता है और अधिक जानकारी के लिए डिजिटल मीडिया सपोर्ट लाइन भी ओपन करी हुई है। उनका मकसद डिजिटल मीडिया के बारे में अधिक से अधिक लोगो को अवगत कराना है।