Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्या है Google Question Hub | SEO website in the top via question hub tool - Sabguru News
होम Headlines क्या है Google Question Hub | SEO website in the top via question hub tool

क्या है Google Question Hub | SEO website in the top via question hub tool

0
क्या है Google Question Hub | SEO website in the top via question hub tool
Make your website in the top via question hub tool

Google Question Hub : हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं गूगल के एक नए प्रोडक्ट के बारे में जो की इन दिनों काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं गूगल क्वेश्चन हब के बारे में आखिर गूगल क्वेश्चन हब है क्या और गूगल क्वेश्चन हब किस काम आता है और गूगल क्वेश्चन हब किन लोगों के लिए जरूरी है और गूगल क्वेश्चन हब का क्या फायदा है।

Google Question Hub की परिभाषा

यदि गूगल क्वेश्चन हब की परिभाषा की बात करें तो गूगल क्वेश्चन हब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको हिंदी के कई ऐसे सवाल मिलते हैं जिन्हें कई हजारों लाखों लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं लेकिन उन सवालों के जवाब लोगों को या तो मिलते नहीं है या वह सवाल ढूंढने वाले लोग दूसरे दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं है गूगल क्वेश्चन हब के द्वारा उन सवालों को लेखक तक पहुंचाया जाता है और आपको क्वेश्चन हब में कई प्रकार की श्रेणियां मिल जाती है। आप अपनी श्रेणी के अनुसार अपने सवालों को चुन सकते हैं जिनका आप जवाब देना चाहते हैं और इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको यह भी पता चल जाता है कि आखिर लोग क्या ढूंढ रहे हैं और बदले में लोगों को उनके सवालों का जवाब भी मिल जाता है।

Google Question Hub की जरुरत क्यों पड़ी

यदि आप एक हिंदी के राइटर हैं जोकि ऑनलाइन हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं इसमें आपके पास कई प्रकार की श्रेणियां हो सकती हैं जिसमें आप यह आर्टिकल लिखते हैं और हिंदी को बेहतर से बेहतर करने के लिए आप का ही प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार आपको ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि आप कहीं बार यह नहीं समझ पाते कि आपको किस के बारे में लिखना है या आखिर लोगों की जरूरत क्या है, लोग किन चीजों के बारे में जानना चाहते हैं जिनके बारे में किसी दूसरे ने ना लिखा हो या लिखा भी हो तो भी लोग उसे और ढूंढ रहे हो।

Google Question Hub लेखकों मदद

यदि आप एक लेखक हैं तो यह समस्या आपके सामने कई बार आती होंगी और इसके चलते आप को काफी परेशानी भी होती होगी और आपके मन में यह बात भी आती होगी की काश मुझे ऐसे प्रश्न मिल जाते जिनके जवाब किसी और ने नहीं दिए हो तो चलिए आपकी समस्या का समाधान गूगल ने अपने नए प्रोडक्ट के द्वारा खत्म कर दिया है और खास बात यह है कि यह प्रोडक्ट यानी गूगल क्वेश्चन हब हिंदी के लिए बहुत ही अग्रसर है इसके लिए गूगल ने काफी प्रयास करते हुए इसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है इस पर आज कहीं पब्लिशर कार्य कर रहे हैं और इसे दिन-ब-दिन और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Google Question Hub पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें

आखिर गूगल क्वेश्चन हब पर कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे या यदि आप एक पब्लिशर हैं या एक लेखक हैं तो आप इस पर कैसे जुड़ेंगे इसके लिए आपको एक नीचे लिंक दिया हुआ है जहां से आप सीधा इसके लिए गूगल क्वेश्चन हमें आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद कुछ समय में आपकी वेबसाइट यदि अप्रूव हो जाती है तो आप गूगल क्वेश्चन हमको अच्छे तरीके से काम में ले पाएंगे।

Click Here For Registration on Google Question Hub

Google Question Hub टूल पर कैसे काम करें

गूगल क्वेश्चन हब यदि आपका अप्रूव हो चुका है और आप इसके लिए बिल्कुल नए हैं तो आप इसके बारे में अधिक जानकारी और प्राप्त कर सकते हैं जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं जो हमने एक छायाचित्र लगाया हुआ है जो कि गूगल क्वेश्चन हब का पैनल का हिस्सा है उसमें वहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिख रहे हैं जैसे कि यदि आप अपने बाएं तरफ देखें तो आपको सवालों का एक मैन्यू नज़र आता है जिसमें लिखा होगा एड क्वेश्चन, हिस्ट्री, सेटिंग, सेंड फीडबैक व अन्य कई ऑप्शन आपको दिए गए हैं।

question-hub-work
question-hub-work

और यदि आप दाएं तरफ देखें तो आपको कहीं अन्य श्रेणियों नजर आएंगी जिसमें आपको अपनी इच्छा अनुसार कई सवाल भी मिल सकते हैं वही इन श्रेणियों के बिल्कुल ऊपर की और एक सर्च बॉक्स भी दिया हुआ है जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि लोग किस प्रकार के सवाल लोग सर्च कर रहे हैं जिन्हें उनके जवाब नहीं मिल रहे।

Google Question Hub
Google Question Hub

Google Question Hub टूल के द्वारा गूगल से जुड़े 

गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यदि आप एक अच्छे लेखक हैं और हिंदी का सम्मान करते हैं और हिंदी में लिखना बहुत अच्छे से पसंद करते हैं और नई चीजों को ढूंढना भी जाते हैं और उनके बारे में लिखना भी चाहते हैं तो गूगल क्वेश्चन हब टूल बहुत ही मददगार साबित होगा और आपको यह भी बता दे गूगल क्वेश्चन हब के इवेंट गूगल समय-समय पर आयोजित करता रहता है यदि आपका परिश्रम इसमें बहुत ही अच्छा होता है तो गूगल आपको इसके लिए निमंत्रण भी देगा जिसमें आपको काफी सम्मान मिलेगा और आपको गूगल से जुड़ने का मौका भी मिलेगा।

Google Question Hub
Google Question Hub

गूगल क्वेश्चन हब के कार्यक्रम

गूगल क्वेश्चन हब का पहला इवेंट जोकि गूगल के भारत ऑफिस गुड़गांव में आयोजित किया गया था जो की जून 2018 में हुआ था इसमें गूगल ने क्वेश्चन हब के बीटा वर्जन के सहयोगीयों का सम्मान किया था और इसमें सबसे अच्छी बात यह रही कि आप जिस पोर्टल पर अभी यह खबर पढ़ रहे हैं यानी sabguru.com/18-22 को गूगल ने कई बड़े समाचार संस्थाओं के साथ खड़ा खड़ा जी हां हम बात कर रहे हैं पंजाब केसरी और आज तक जैसे चैनल को गूगल ने sabguru को भी साथ में अपने साथ खड़ा किया यह सब कुछ गूगल क्वेश्चन हब के द्वारा ही था यहां पर गूगल ने किसी प्रकार की भेदभाव जैसे नीति नहीं अपनाई यहां पर गूगल क्वेश्चन हब ने केवल अपने अनुसार एक स्तर मापा जिसमें कि उसने यह देखा कि किस का कार्य सबसे अच्छा है और कौन हिंदी के लिए सचेत है।

Google Question Hub के साथ सबगुरु न्यूज़ का सफर

इसके बाद गूगल क्वेश्चन हब अब तक और दो इवेंट आयोजित हुए जिसमें भी सबगुरु न्यूज़ को इसका भागीदार बनने का मौका मिला यह बात केवल सबगुरु डॉट कॉम की नहीं है यहां पर कई अन्य ऐसे वेबसाइट भी शामिल हुई थी जिन्होंने गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल किया था और इस पर अच्छा कार्य किया था तो आपको इसके लिए केवल इतना करना है दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करिए और शुरू हो जाइए।

Google Question Hub
Google Question Hub

हिंदी का सम्मान करते हुए नए टॉपिक्स और ने सवालों के साथ जो कि आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे यदि आपके गूगल क्वेश्चन हब को लेकर आपके मन मे प्रश्न होते हैं तो आप हमसे ई-मेल करके या कमेंट बॉक्स द्वारा भी पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए बने रहिए सब गुरु डॉट कॉम पर धन्यवाद।