कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था और अब एक नया वायरस का नाम भी सामने आने लगा है जिसका नाम हंता वायरस है। हालांकि इस वायरस के बारे में अभी चाइना में ही जानकारी मिली है कोरोना की तरह यह वायरस भी चाइना से ही पनपा है और मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार यह वायरस चूहों और गिलहरी वह कई अन्य छोटे कीट द्वारा फैल रहा है।
वहीं बड़ी संख्या में ट्विटर पर लोग यह ट्वीट कर रहे हैं कि जब तक चीन जिंदा जीव जंतुओं को खाना बंद नहीं करेगा तब तक इस प्रकार के वायरस आते रहेंगे इसके बारे में अभी चीन ने कोई बहुत बड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताई है।
You know its getting serious when #Hantavirus is trending. pic.twitter.com/G9iCYQ4ici
— 🧢 (@NegativeVibesz) March 24, 2020
hantavirus details
आपको बता दें चीन में हंता वायरस द्वारा फिलहाल एक युवक (32) की मौत सामने आई है इस बात से यह भी पता चला है कि इस वायरस का असर उम्र देखकर नहीं होता यहां पर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता से कुछ नहीं होगा अभी तक यह वायरस केवल चीन में ही सक्षम है लेकिन यदि कोरोनावायरस की तरह यह वायरस भी चीन के बाहर निकला तो हो सकता है कोरोनावायरस की तरह यह तबाही मचा दे अधिक जानकारी के लिए बने रहिए सबगुरु न्यूज़ पर।