Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
hindi diwas special what is primary language hindi or english - Sabguru News
होम Headlines हमारी मातृ भाषा हिंदी या इंग्लिश या कुछ और, फिर भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हमारी मातृ भाषा हिंदी या इंग्लिश या कुछ और, फिर भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

0
हमारी मातृ भाषा हिंदी या इंग्लिश या कुछ और, फिर भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
hindi diwas special what is primary language hindi or english
hindi diwas special what is primary language hindi or english
hindi diwas special what is primary language hindi or english

हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं इस खबर में आपको यह बताया जाएगा कि बोलने को तो आज हिंदी दिवस है लेकिन क्या हिंदी की प्राथमिकता सच में है या नहीं यह तो आप इसे पूरा पढ़ने के बाद ही समझ जाएंगे गौर कीजिएगा जब भी आप किसी कॉल सेंटर पर कॉल करते हैं चाहे वह किसी टेलीकॉम कंपनी का हो किसी भी शॉपिंग कंपनी का यहां पर हम किसी का नाम नहीं लेंगे पर आप यह ध्यान दीजिएगा जब आपको यह बोला जाता है अपनी भाषा चुनने के लिए कृपया निम्न निर्देशों का पालन करें तो आपके सामने नंबर एक पर इंग्लिश भाषा का चयन का पूछा जाता है। और नंबर दो पर हिंदी भाषा का।

हिंदी भाषा की प्राथमिकता ही दूसरे नंबर पर

सबसे बड़ी गलती तो यहीं से शुरुआत होती है जब हिंदी भाषा की प्राथमिकता ही दूसरे नंबर पर कर दी गई है तो आखिर हिंदी भाषा का महत्व रहा ही क्या, समझने को तो यह बहुत ही छोटी सी बात है लेकिन अगर इस बात को गहराई से सोचा जाए तो यह बहुत ही शर्म की बात है। किसी भी प्रकार का कॉल सेंटर हो सबसे पहले प्राथमिक भाषा का चयन इंग्लिश के लिए किया जाता है। और हिंदी के लिए दूसरे नंबर पर।

यह सिलसिला केवल टेलीकॉम कॉल सेंटर तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग के कस्टमर केयर पर भी यही हाल है। हो सकता है आपने इसके बारे में गौर नहीं किया होगा और यदि नहीं किया तो एक बार गौर कीजिएगा हमारा मकसद केवल हिंदी भाषा की प्राथमिकता को बताने का है यहां पर किसी भी प्रकार से किसी अन्य भाषा को नीचा दिखाना नहीं है यदि आप हिंदुस्तान में रहते हैं। तो यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी मातृ भाषा का दर्जा किसे देना चाहिए और किसे नहीं।

यदि ये लेख पसंद आया हो तो अपने प्रिय जनों और साथियों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा हो सकता है इससे उनकी बुद्धि विकसित हो और हिंदी भाषा जो कि दूसरे नंबर पर गिने जाते हैं आने वाले समय में सभी से पहले नंबर पर पेश करने सके धन्यवाद।