Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
what is kidney function test - किडनी फंक्शन टेस्ट क्या होता है ? - Sabguru News
होम Health किडनी फंक्शन टेस्ट क्या होता है ?

किडनी फंक्शन टेस्ट क्या होता है ?

0
किडनी फंक्शन टेस्ट क्या होता है ?
kidneys function

किडनी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जिसका स्वस्थ बना रहना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि किडनी खून से अपशिष्ट पदार्थों को साफ करती है और हमारे मूत्र के सहारे इसे बाहर निकाल देती है साथ ही शरीर में पानी और अन्य आवश्यक खनिज के मात्रा को बनाए रखने का काम करती है।

kidneys function
kidneys function

किडनी ना केवल शरीर में विटामिन डी और रेड ब्लड सेल्स का उत्पादन करती है बल्कि हमारे शरीर के रक्त स्त्राव को पूरी तरीके से संचालन करने का काम किडनी ही करती है तो चलिए आज हम किडनी से जुड़े कुछ जरूरी बातों के बारे में बात करेंगे जिसमें सबसे जरूरी है किडनी फंक्शन टेस्ट आपकी किडनी सही काम कर रही है या नहीं किडनी फंक्शन टेस्ट यही बताता है।

किडनी फंक्शन टेस्ट कब कराना चाहिए

यदि आपको किडनी फंक्शन से जुड़ी कोई असामान्यता नजर आए तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करिए इस के कुछ लक्षण होते हैं जो आपको यह बताते हैं कि आपको किडनी फंक्शन टेस्ट की आवश्यकता है जैसे कि :-

  • हाथों और पैरों में सूजन आ जाना
  • मूत्र में रक्त आना
  • मूत्र करते समय दर्द होना
  • अधिक मूत्र आना
  • ब्लड प्रेशर का हाई होना

किडनी फंक्शन टेस्ट से पहले कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए जैसे कि :-

  • अगर आप किसी प्रकार का सप्लीमेंट लेते हैं तो डॉक्टर को पहले ही बता दे।
  • दूसरा मूत्र का सैंपल देने से पहले कोई भी ऐसी व्यायाम ना करें जो काफी कठिन हो यह जिससे आपके जोड़ों में ज्यादा दबाव पड़ता है।
  • तीसरा यदि आप मांसाहारी हैं तो ध्यान रखें टेस्ट के पहले ज्यादा मांस का सेवन ना करें यह आपके टेस्ट की रिपोर्ट को खराब कर सकता है।

किडनी फंक्शन टेस्ट के लिए रक्त का सैंपल यूरिया का सैंपल लिया जाता है जिसके परिणाम के अनुसार किडनी से जुड़े समस्याओं का पता लगता है।