Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SEO करने के क्या तरीके होते है और कोनसा है सबसे सही - Sabguru News
होम Career Education SEO करने के क्या तरीके होते है और कोनसा है सबसे सही

SEO करने के क्या तरीके होते है और कोनसा है सबसे सही

0
SEO करने के क्या तरीके होते है और कोनसा है सबसे सही
type of seo in hindi
type of seo in hindi
type of seo in hindi

SEO के बारे में :

SEO जोकि आज के इंटरनेट मार्केटिंग के लिए सबसे जरूरी हिस्सा है यदि आप इसे बखूबी जानते हैं तो आप इसमें काफी आगे बढ़ सकते हैं और अच्छा फायदा भी ले सकते हैं। SEO के द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन दोनों को प्रमोट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा इसके कौन से तरीके होते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले हैं कि SEO कौन से तरीके होते हैं और कौन सा सही होता है।

SEO के कौन-कौनसे तरीके होते है :- 

SEO के 2 तरीके होते हैं ऑन पेज SEO और ऑफ पेज SEO, सबसे पहले बात करते हैं ऑन SEO की आपको बता ऑन पेज SEO वह होता है जिसमें आप आपकी वेबसाइट से जुड़ें सभी ऐसे हिस्सों के बारे में बात करते हैं जोकि किसी ना किसी प्रकार के कोड से जुड़े हो या आपकी वेबसाइट की एक्टिविटी से जुड़े हुए हैं इसमें आप जो भी चीजें करते हैं वह आप अपनी वेबसाइट में ही करते हैं वेबसाइट के बाहर आप कुछ नहीं करते।

क्या होता है ON-PAGE SEO

जिसमें अगर आप उदाहरण की बात करें तो आपको बता दें एचटीएमएल पेज को सही तरीके से जमाना य से जुड़े हुए गलती हो हटाना ऑन पेज SEO का एक उदाहरण हालांकि बहुत ही बड़ा है लेकिन इस आर्टिकल में आपको पूरा बताना मुश्किल हो सकता है इसके लिए अलग से हम एक आर्टिकल लिखेंगे जिसमें आपको पूरी जानकारी देंगे।

क्या होता है OFF-PAGE SEO

बात करते हैं दूसरे तरीके के जो कि होता है ऑफ पेज SEO इसमें आप आपकी वेबसाइट को गूगल में प्रमोट करने के लिए या किसी अन्य सर्च इंजन में प्रमोट करने के लिए साइट के बाहर के तरीके अपनाते हैं उदाहरण के लिए यदि आप अपनी वेबसाइट का नाम किसी दूसरे अच्छे बड़े पेज पर जाकर कमेंट करते हैं या अपनी वेबसाइट को किसी दूसरे प्रोग्राम में सबमिट करते हैं जिसे डायरेक्टरी सबमिशन भी कहा जाता है तो यह ऑफ पेज SEO कहलाता है इसके अलावा आपको अच्छे-अच्छे जगह पर अपनी वेबसाइट को लिस्ट कराना होता है जिसके द्वारा आपकी वेबसाइट अच्छे से लिस्ट हो सके यह ऑफ पेज SEO कहलाता है।

अगर SEO नहीं आता तो क्या करें ?

ऑफ पेज ऑन पर SEO हो दोनों ही अपनी जगह पर सही है और यदि आप इस अच्छी तरीके से करना जानते हैं आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं लेकिन यदि आपस में अधिक जानकारी नहीं रखते तो आपको बता दें कि आपको इसके लिए किसी अच्छे डिजिटल मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने की आवश्यकता है या किसी ऐसे शख्स है जो कि आपका ऐसी अच्छे से कर सके यदि आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी SEO जानते हैं तो आप इसे खुद कर सकते हैं अन्यथा आपको इसके लिए अभी और जानकारी लेना बाकी है अगले किस आर्टिकल में कोशिश करेंगे कि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी दे पाए ताकि आप से और अच्छे से समझ सके और हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए कारगर सिद्ध हो।

दोस्तों आज के लिए इतना ही करते हैं आपको ऐसी हो के तरीकों के बारे में बताना कारगर सिद्ध हुआ होगा अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े और अपने सवाल कमेंट करिए हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।