Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
what is the better option electric car or petrol diesel cars - Sabguru News
होम Business Auto Mobile इलेट्रिक कार खरीदना सही या गलत | electric cars vs petrol and diesel cars

इलेट्रिक कार खरीदना सही या गलत | electric cars vs petrol and diesel cars

0
इलेट्रिक कार खरीदना सही या गलत | electric cars vs petrol and diesel cars
volkswagen id3 electric car-unveiled-at-2019-frankfurt-motor-show

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो उसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आपका यह निर्णय सही है या नहीं। लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतो के साथ आपके सामने इलेक्ट्रिक कार का मार्ग भी खुला हुआ है। लेकिन यदि इलेक्ट्रिक कार की बात करें आपको बता दें अभी आपके सामने इलेक्ट्रिक कार के लिए कोई बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं है क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक कार के केवल कुछ मॉडल उपलब्ध है जिसमें से सबसे बड़ा नाम आता है टाटा नेक्ससन EV का ही है, जिसकी कीमत तकरीबन 14 लाख रुपए के आसपास है और यदि आपके पास 14 लाख रूपए है। तो हो सकता है आपको पेट्रोल और डीजल की कीमत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बाकी यदि आपके पास पहले से ही एक पेट्रोल या डीजल गाड़ी उपलब्ध है तो आप इलेक्ट्रिक कार में टाटा नेक्ससन EV की तरफ जा सकते हैं।

यदि आपको लंबे सफर पर जाना है तो पेट्रोल-डीजल कार ही आपके लिए फायदेमंद होगी। क्योंकि अभी इलेट्रिक चार्जिंग के बहुत ज्यादा स्टेशन उपलब्ध नहीं है। और यदि आप का बजट कम है जैसे यानी पांच से सात लाख रुपए तक का तो आप छोटी गाड़ी खरीद सकते हैं जिसमें Maruti Suzuki की कार ऐसी है जो काफी अच्छा एवरेज दे सकती है। या साथ में CNG लगवा सकते हैं। जो आपको बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से निजात दिलाएगी।