मोदी सरकार के 100 दिन ( ताबड़तोड़ और बड़े फैसले लेने के रूप में उभरे पीएम मोदी, जनता ने केंद्र सरकार के कई फैसलों का खुलकर समर्थन किया, विश्व में भारत ताकतवर देश के रूप में उभरा है । बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, कर्मचारियों की छटनी को लेकर मौजूदा समय में निराशा । )
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं । इस बार केंद्र सरकार ने कई बड़े और कठोर फैसले लिए हैं । आइए जान लेते हैं अभी तक मोदी सरकार की उपलब्धियां और क्या खामियां रहीं ।
2019 में हुए लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल कर केंद्र की सत्ता पर मोदी सरकार 30 मई को दोबारा काबिज हुई । अकेले बीजेपी ने इन लोकसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की और 2014 के चुनाव से भी ज्यादा बड़ी जीत हासिल की । मोदी सरकार के 100 दिन भी पूरे हो चुके हैं और नई सरकार ने बीते कुछ दिनों में कई बड़े फैसले लिए ।
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ फैसले लिए और सबसे बड़े फैसले के रूप में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया । इसके अलावा तीन तलाक पर बिल पास कराकर और यूएपीए बिल को पास कराकर भी सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई । विदेशों में भी भारत ताकतवर देश के रूप में उभरा । पीएम नरेंद्र मोदी की शानदार कूटनीति की वजह से ही हमारा पड़ोसी पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है ।
आर्थिक मंदी और जीडीपी के गिरने से उठे सवाल
शंभूनाथ गौतम की विशेष रिपोर्ट