Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IMPORTANT व्यापार में अत्यधिक घाटा होता है तो क्या करें ? - Sabguru News
होम Business IMPORTANT व्यापार में अत्यधिक घाटा होता है तो क्या करें ?

IMPORTANT व्यापार में अत्यधिक घाटा होता है तो क्या करें ?

0
IMPORTANT व्यापार में अत्यधिक घाटा होता है तो क्या करें ?
business-loss-solution

बिज़नेस समस्या: कई लोगों को व्यापार में घाटा हो जाता है उसके बाद वे परेशान हो जाते हैं मानसिक रूप से कमजोर हो जाते है अगर आपको व्यापार में घाटा होता है या आप की योजनाएं सही तरीके से काम नहीं करती हैं या आप जो अनुमान लगाते हैं वो खराब होने लगते है तो घबराएं नहीं, लेकिन कोशिश करें अपनी परेशानी को हर किसी से ना बताएं क्योंकि अगर आप हर किसी से अपनी परेशानी या अपने घाटे के बारे में बताने लगेंगे तो आप और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगे क्योंकि तब आपके अलावा कई और लोग भी आपके घाटे के बारे में जान चुके होंगे और आपकी मदद करने के बजाए आप की मजाक भी उड़ा सकते हैं और ऐसे में आपकी परेशानी और बढ़ जाएगी।

business-loss-and-soluion
business-loss-and-soluion

अपनी परेशानी ना बता कर यह भी ना करें क्या आप अंदर ही अंदर परेशान होते रहे हैं अपनी परेशानी केवल उन लोगों से ही शेयर करें आप के काफी करीबी हैं और आपकी परेशानी में आपका साथ दे सकते हैं और यह भी कोशिश करें जो योजनाएं खराब हो गई हैं उन योजनाओं पर दोबारा से ध्यान दें और उसमे कुछ नया करने का प्रयास करें क्योकि प्रयास करने से कुछ नया कर सकते हैं अपने व्यापार में वृद्धि पा सकते हैं अधिक से अधिक मेहनत करें अपने मेहनत करने के तरीके का सही चुनाव करें जिन लोगों के साथ आप काम कर रहे हैं उनका भी सही चुनाव करें क्योंकि आपके व्यापार में कार्य करने वालों का बहुत बड़ा योगदान होता है और हमेशा अपने कार्य के लिए सही विचार अगर आप गलत सोचेंगे तो आप गलत होने की संभावना जयदा होगी इसलिए हमेशा सही सोचें और खुश रहने की कोशिश करें।

क्यों और क्या है डिजिटल मीडिया? आप भी कर सकते हैं अपने बिजनेस में इसके जरिए वृद्धि