टेक डेस्क दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Messaging app whatsapp) समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब हाल ही में WhatsApp में नया फीचर्स आया है। इस फीचर्स में messages अपने-आप डिलीट होंगे। लेकिन कंपनी ने इसे अभी तक अपडेट नहीं किया है। इसी टेस्टिंग जारी है।
WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp सक्रिय रूप से इस फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर भविष्य में बग-फ्री रूप से व्हाट्सएप अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। वेबसाइट ने बताया कि इस फीचर्स में मैसेज चैट से खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है।
यह फीचर्स ग्रुप के लिए आएगा। इसकी ग्रुप सीटिंग में ‘डिसअपीयर्ड’ मार्क किया जाएगा जिसमे तय की गई समय सीमा के बाद मैसेज चैट से खुद-ब-खुद डिलीट हो जायेंगे।
बता दें, WhatsApp ने पिछले महीने अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नए फीचर को रोल आउट किया था। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूज़र स्टेटस स्टोरी को सीधे फेसबुक स्टोरी और अन्य ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं।