Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वाट्सएप कर रही है भारत में नए भुगतान फीचर का परीक्षण - Sabguru News
होम Business वाट्सएप कर रही है भारत में नए भुगतान फीचर का परीक्षण

वाट्सएप कर रही है भारत में नए भुगतान फीचर का परीक्षण

0
वाट्सएप कर रही है भारत में नए भुगतान फीचर का परीक्षण
WhatsApp has launched person to person payments into beta in India
WhatsApp has launched person to person payments into beta in India
WhatsApp has launched person to person payments into beta in India

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा कंपनी वाट्सएप भारत में नए भुगतान फीचर का परीक्षण कर रही है, जो लोगों को अपने मित्रों, रिश्तेदारों को वाट्सएप के जरिए धन भेजने में सक्षम बनाएगी।

टेकक्रंच ने गुरुवार देर रात कंपनी की योजनाओं से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया कि यह फीचर फिलहाल बीटा मोड में है और इसीलिए इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि यह अभी व्यापक स्तर पर उपलब्ध नहीं है।

जब यह फीचर लांच होगा तो नया वाट्स एप भुगतान फीचर प्रसिद्ध डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म पेटीएम और अन्य मैसेजिंग सेवाओं, जो भुगतान को सपोर्ट करते हैं, उनको कड़ी चुनौती देगा, खासतौर से गूगल द्वारा हाल में लांच किए गए तेज वॉलेट को इससे कड़ी चुनौती मिलेगी।

यह भुगतान सेवा यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से काम करेगी और कई बैंकों का इसे समर्थन मिलेगा, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

बीटा परीक्षकों ने पाया है कि वाट्स एप का इंटरफेस समर्थन वाले बैंकों की बड़ी सूची दिखा रहा है और वाट्स एप के सेटिंग्स मेनू में पेमेंट फीचर का विकल्प दिया गया है। जब ऑनलाइन भुगतान की बात आती है, तो पेपैल के माध्यम से भुगतान करना सुरक्षित होता है। आप इस भुगतान विधि का उपयोग करने के लाभों के बारे में bestpaypalcasinos.org पर अधिक पढ़ सकते हैं।