नई दिल्ली। पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के एक ओवर में चार छक्कों ने सचिन तेंदुलकर को मात्र 16 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्टार बना दिया था।
सचिन ने 1989 में 16 साल की उम्र में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौर में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा की छाप छोड़ दी थी। सचिन उस समय चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर कादिर के एक ओवर में चार छक्के जड़े थे। कादिर का शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया और लीजेंड सचिन ने कादिर के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कादिर ने ही उस दौरे में सचिन की प्रतिभा को पहचानते हुए कहा था कि यह लड़का काफी आगे तक जाएगा और उनकी यह बात सही साबित हुई। सचिन ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगभग तमाम विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाले।
सचिन ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 239 रन बनाए थे जबकि उनका सामना इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनिस और कादिर जैसे दिग्गज गेंदबाजों से था। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद पहला वनडे मैच पेशावर में खेला जाना था लेकिन यह बारिश के कारण रद्द हो गया।