Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सब्जी बेचने वाले पिता को देख फफक पड़ा भाजपा प्रत्याशी - Sabguru News
होम Headlines सब्जी बेचने वाले पिता को देख फफक पड़ा भाजपा प्रत्याशी

सब्जी बेचने वाले पिता को देख फफक पड़ा भाजपा प्रत्याशी

0
सब्जी बेचने वाले पिता को देख फफक पड़ा भाजपा प्रत्याशी

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सब्जी विक्रेता के पुत्र ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामाकंन दाखिल किया। इससे पहले पिता की मौजूदगी से उनकी आंखे छलाछल गई तो वहीं टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे बिहार के राज्यपाल के पुत्र ने घोषित प्रत्याशी के पक्ष में संबोधन कर बड़प्पन का परिचय दिया।

आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए घोसी विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व नगर के प्लाजा में पार्टी कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह सहित तमाम वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बिहार राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि बताया और कहा कि चुनाव के लिए टिकट मांगना कार्यकर्ता का मौलिक अधिकार होता है, जिसके तहत मैंने भी तैयारी किया था लेकिन पार्टी ने मेरे छोटे भाई विजय राजभर को टिकट दिया इसलिए हम जी जान से उसके साथ हैं।

सभा के दौरान ही एक भावुक पल भी आया जब भाजपा के घोषित प्रत्याशी विजय राजभर सभा मंडप में अपने सब्जी विक्रेता पिता नंदलाल राजभर को देखकर उनके पास चला गया और पैरों में लिपट कर रोने लगा। इस दौरान पूरा हाल भावुक सा हो उठा। तत्काल कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने प्रत्याशी को संभाला और उनके पिता नंदलाल राजभर को यथोचित स्थान दिए।