कोलकाता। कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन पर खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि टूर्नामेंट होने को लेकर कोई भी फैसला अन्य अधिकारियों के साथ बात कर लिया जाएगा।
आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन भारत सरकार के कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी वीजा निलंबित करने और विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर रोक लगाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रेल तक स्थगित कर दिया था।
कोरोना के खतरे के कारण भारत सरकार ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है जो 14 अप्रेल तक चलेगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है।
इस बीच महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओड़िशा और पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है और ऐसे में आईपीएल के आयोजन को लेकर संभावना कम हो गयी है।
गांगुली ने कहा कि मैं इस बारे में सोमवार को बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। लेकिन हालात को देखें तो दुनिया में स्थिति सही नहीं है और दुनिया थम सी गई है, ऐसे में खेल का भविष्य कहीं नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह भयानक स्थिति है। मैंने अपने 46 वर्ष के जीवन में ऐसा अनुभव कभी नहीं किया है। विश्व ने भी कभी ऐसे हालात नहीं देखे होंगे और मुझे लगता है कि कोई भी ऐसा अनुभव दोबारा नहीं करना चाहेगा। पूरी दुनिया सोच रही है कि अगले दो सप्ताह में कितने लोग मरेंगे। यह भयावह है।
बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह बीसीसीआई और आईसीसी के कार्य घर से ही कर रहे हैं। गांगुली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैं अपने घर में परिवार के साथ हूं। ऐसा मौका कम ही आता है और इससे मेरे जीवन में थोड़ा बदलाव आया है। मैं इस दौरान बीसीसीआई और आईसीसी से जुड़े कुछ काम करता हूं।