Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फिल्म बॉबी के लिए पैसे देकर खरीदा था ऋषि कपूर ने अवार्ड - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood फिल्म बॉबी के लिए पैसे देकर खरीदा था ऋषि कपूर ने अवार्ड

फिल्म बॉबी के लिए पैसे देकर खरीदा था ऋषि कपूर ने अवार्ड

0
फिल्म बॉबी के लिए पैसे देकर खरीदा था ऋषि कपूर ने अवार्ड

मुंबई। बॉलीवुड के नायाब अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी के लिए पैसे देकर अवार्ड खरीदा था जिसका पछतावा उन्हें जीवन भर रहा। यह खुलासा उन्होंने खुद ही किया था।

ऋषि कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म ‘बॉबी’ के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार रुपए देकर खरीदा था। ऋषि ने बताया था कि तब मैं उम्र में काफी छोटा था और मैंने एक शख्स को 30 हजार रुपए देकर ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड खरीद लिया। जिसका मुझे आज तक पछतावा है।

ऋषि कपूर ने यूं तो अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष अपने पिता की निर्मित फिल्म मेरा नाम जोकर से की। हालांकि बतौर मुख्य अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1973 में प्रदर्शित राजकपूर निर्मित बॉबी से की थी।

बतौर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की भी यह पहली ही फिल्म थी। बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी ने न सिर्फ डिंपल कपाडिया बल्कि ऋषि कपूर को भी शोहरत की बुंलदियों पर पहुंचा दिया। ऋषि कपूर को फिल्म बॉबी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया था।

ऋषि कपूर की आखिरी इच्छी रह गई अधूरी

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले ऋषि कपूर की ख्वाहिश थी कि उनके जीवित रहते उनके बेटे रणबीर कपूर की शादी हो जाए जो उनके निधन के बाद अधूरी रह गई।

ऋषि कपूर ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि कपूर ने अपने करियर में काफी ऊंचाइयां देखीं लेकिन निजी जिंदगी में उनकी एक इच्छा अधूरी रह गई। कैंसर का इलाज कराकर जब ऋषि कपूर ने वापसी की तो लगा था उनका अधूरा सपना अब पूरा हो जाएगा,लेकिन यह पूरा नहीं हो सका।

ऋषि कपूर चाहते थे कि उनके बेटे रणबीर कपूर की शादी जल्द से जल्द हो जाए। कई बार ये खबर भी आई कि रणबीर की शादी की तारीख निकलने वाली है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के चलते रणबीर के शादी की डेट आगे बढ़ती रही और फिर कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन हो गया।

बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर ने अपनी होने वाली बहू आलिया भट्ट से कई बार मुलाकात की। साथ डिनर भी किया लेकिन बेटे को दूल्हा बने देखने की ऋषि की अंतिम ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। ऋषि कपूर ने एक बार कहा था कि बेटे की शादी देखना बाकी रह गया है।

ये भी पढें
ऋषि कपूर ने आखिरी ट्वीट में जताई थी कोरोना से जंग जीतने की इच्छा
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर की अब यादें शेष
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
कर्ज से उबरने के लिए राज कपूर ने बनाई थी फिल्म बॉबी

पहली मुलाकात में नीतू सिंह को अच्छे नहीं लगे थे ऋषि कपूर

बॉलीवुड की सर्वाधिक रोमांटिक जोड़ी में शुमार ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया और उनके बीच की केमेस्ट्री को सिने प्रेमियों ने पसंद किया लेकिन जब नीतु सिंह की मुलाकात पहली बार ऋषि कपूर से हुई थी तब वह उन्हें अच्छे नहीं लगे थे।

बॉलीवुड में ऋषि और नीतू की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक कपल के रूप में शुमार किया जाता है। ऋषि और नीतू कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। ऋषि-नीतु की जोड़ी ने फिल्म खेल खेल में, रफूचक्कर, जहरीला इंसान, जिंदादिल, कभी-कभी, अमर अकबर एंथनी, अनजाने, दुनिया मेरी जेब में, झूठा कहीं का, धन दौलत, दूसरा आदमी आदि फिल्मों में युवा प्रेम की भावनाओं को निराले अंदाज में पेश किया। बताया जाता है कि दोनों की प्रेम कहानी यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ से शुरू हुई थी।

ऋषि और नीतू का अफेयर काफी चर्चा में रहा था। ऋषि और नीतू की शादी वर्ष 1980 में हुई थी। कपूर खानदान की इस शादी में देश के साथ दुनिया की भी नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं। नीतू ने एक बार बताया था कि जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब भी ऋषि का दूसरी एक्ट्रेस के साथ फलर्ट‍ करना जारी था लेकिन वह ऐसे दिखाते थे कि उनका कोई अफेयर नहीं है, पूछने पर हमेशा कहते थे कुछ नहीं है। नीतू ने कहा था कि मैं बहुत सिंपल और मासूम थी, मैं ऋषि की बातों पर विश्वास करती थी. ऋषि को भी लगा कि यह सिंपल सी लड़की है और यह मुझे संभाल सकती है।

नीतू ने बताया था कि मैं पहली बार आरके स्टूडियो में ऋषि से मिली थी, जहां वो अपनी फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन हमारी जान-पहचान ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी। नीतू ने कहा कि मुझे पहली बार ऋषि से मिलकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा था। वह मेरी हर बात पर मुझे टोक रहे थे। जिसकी वजह से मुझे लगा कि ये बहुत ही अकडू इंसान हैं।लेकिन फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हुई और फिर हमने शादी का फैसला ले लिया।

नीतू ने बताया था कि शादी के दौरान ऋषि और वह बेहोश हो गई थीं। नीतू ने बताया था, कि हम दोनों बेहोश हो गए थे, लेकिन दोनों के बेहोश होने के कारण अलग थे। मैं लहंगा संभालते-संभालते बेहोश हो गई थी जबकि ऋषि अपने आसपास बहुत ज्यादा भीड़ देखकर परेशान हो गए थे और वे भी चक्कर खाकर गिर पड़े थे। बाद में जब हम दोनों ठीक हुए, तब हमारी शादी पूरी हुई।

शादी के बाद नीतू ने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया। उस वक्त उनके करियर का सुनहरा दौर चल रहा था। नीतू ने अरसे बाद वर्ष 2009 में ऋषि कपूर के साथ ही फिल्म ‘लव आज कल’ से सिने पर्दे पर वापसी की थी। इसके बाद ऋषि-नीतु ने फिल्म दो दूनी चार और बेशर्म में भी साथ काम किया।