नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में टीकाकरण की स्थिति पर असंतोष जताया है और सरकार से पूछा है कि वह कब तक बूस्टर डोज देकर देश की जनता को सुरक्षित करेगी।
गांधी ने ट्वीट किया कि हमारी ज्यादातर आबादी का अब भी टीकाकरण नहीं हुआ है। भारत सरकार बूस्टर टीका कब शुरू करेगी।
वर्तमान टीकाकरण की स्थिति के अनुसार देश में साल के अंत तक 42 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो पाएगा। इस हिसाब से हर दिन करीब छह करोड़ लोगों को टीका लगाना पड़ेगा।