Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jahaan Shivraj ne raat gujaari crore ke ghoshanaen ke bjp vahI haari || करोड़ों की घोषणाएं कीं BJP वहीं हारी 
होम Headlines जहां शिवराज ने रात गुजारी, करोड़ों की घोषणाएं कीं BJP वहीं हारी 

जहां शिवराज ने रात गुजारी, करोड़ों की घोषणाएं कीं BJP वहीं हारी 

0

madhya pradesh BJP leader calls Shivraj 'liar', faces action

SABGURU NEWS | कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत झोंकने के बावजूद बीजेपी की हार ने मध्य प्रदेश की राजनीति में जरूर कहीं ना कहीं फेरबदल के संकेत दिए हैं| अब तो यह भी चर्चा है कि क्या बीजेपी आने वाले चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान को ही चेहरा बताकर चुनाव में उतारेगी या किसी और नेता को मौका दिया जाएगा|

देखा जाए तो अप्रैल 2017 से अब तक उपचुनाव में कांग्रेस की यह लगातार चौथी जीत है| इससे पहले कांग्रेस ने अटेर और चित्रकूट सीटों पर कब्ज़ा जमाया था|वहीं, कोलारस और मुंगावली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और 19 मंत्रियों समेत 40 से ज्यादा विधायकों ने दौरे, सभाएं कीं| इसके बावजूद बीजेपी नहीं जीत पाई|

सबसे हैरान करने वाली बात तो यह कि जिन जगहों पर शिवराज ने रात गुजारी, खाना खाया और करोड़ों की घोषणाएं की, वहां-वहां बीजेपी हार गई|बता दें कि सीएम ने मुंगावली के बक्सनपुर और कुकरेटा के बीच नदी पर पुल बनाने की घोषणा की| लेकिन यहां कांग्रेस प्रत्याशी 194 वोटों से जीते|इसके अलावा पिपरई और सहरई में मुख्यमंत्री ने चार रातें गुजारी थीं| लोगों के घर खाना खाया, लेकिन यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी जीते|

सीएम ने बरखेड़ा डांग में हेलिकॉप्टर से अंतिम सभा की थी| यहां भी भाजपा को 81 और कांग्रेस प्रत्याशी को 534 वोट मिले| कोलारस के रिजादा में सीएम ने सभा ली, वहां भी भाजपा हारी|शिवराज के अलावा कोलारस के पड़ोरा में मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने जहां कांग्रेस की जीत पर बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं वापस लेने की बात कही थी| वहां भी कांग्रेस 165 वोट से जीती|

हालांकि, आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दिसंबर 2013 से अब तक कुल 14 उपचुनाव हुए| इनमें से 9 भाजपा और 5 कांग्रेस ने जीते हैं

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो