वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि व्हाइट हाउस के वकील एम्मेट फ्लड इस माह के दौरान अपना पद छोड़ देंगे।
ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि राॅबर्ट म्यूलर की जांच एवं रिपोर्ट के सिलसिले में मेरी मदद के लिए व्हाइट हाउस आए एम्मेट फ्लड 14 जून को अपना पद छोड़ेंगे। उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया। एम्मेट मेरे मित्र हैं और उनके शानदार काम के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
फ्लड ने वर्ष 2016 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेेप की जांच के सिलसिले में ट्रम्प की मदद की थी। विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर के नेतृत्व में 22 महीनों तक चली इस जांच में ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान और रूस के साथ उनके संबंधों का पता लगाने की कोशिश की गई थी। फ्लड अक्टूबर 2018 में व्हाइट हाउस में नियुक्त किए गए थे।
गौरतलब है कि विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान और रूस के बीच कोई संबंध नहीं था।