वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट-खुरासान के आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में 13 अमरीकी सैनिकों की मौत के बाद इन आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए सैन्य कमांडरों को सभी आवश्यक मंजूरी दे दी है।
अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमारे कमांडरों ने भी आईएसआईएस-के आतंकवादियों को निशाना बनाने की विस्तृत योजना से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को अवगत करा दिया है। मिशन के अगले कुछ दिन, अब तक के सबसे खतरनाक दिन होंगे।
बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने कमांडरों के समक्ष उन सभी अधिकारों के अनुमोदन की पुष्टि की, जो अभियान संचालित करने और सैनिकों की रक्षा के लिए आवश्यक हैं। कमांडरों ने रिपोर्ट किया कि उन्हें लगता है कि उनके पास वे सभी संसाधन हैं, जो अभियान के प्रभावी संचालन के लिए जरूरी हैं।