नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड के मरीजों के इलाज के लिये भारत में एक और टीके ‘कोवोवेक्स’ को मंजूरी दी है। डब्ल्यूएचओ ने इससे पहले भारत में निर्मित दो कोविड टीके कोविशील्ड और कोवैक्सिन को कोविड इलाज में प्रयोग करने की मंजूरी दी है।
डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को बताया कि पुणे के सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोवोवेक्स के आपात प्रयोग की मंजूरी दी।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोवोवेक्स को कोविड -19 के विरूद्ध टीकों की आपात सूची में शामिल किया गया है। कोवोवेक्स को नोवावेक्स के लाईसेंस के अंतर्गत सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया में निर्मित किया गया है।
डब्ल्यू एच ओ ने कहा कि कोवोवेक्स की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावशीलता का आकलन कर लिया गया है। विभिन्न देशों को कोवोवेक्स को अपनी नियामक मंजूरी देने, आयात करने और लोगों को लगाने की अनुमति दी जाती है।