सबगुरु न्यूज-सिरोही। कल सिरोही, शिवगंज, माऊंट आबू और पिंड़वाड़ा के निकाय प्रमुखो के नामांकन दाखिल होंगे। अब सवाल ये है कि इन जगहों पर निकायों पर नेताओं के फायनेंस की व्यवस्था करने वाले कोलोनाईजर्स, व्यवसाई और होटल लॉबी कब्जा करेंगी या कोई और।
सिरोही और शिवगंज की बात करें तो यहां पर कांग्रेस आगे है। कमान विधायक संयम लोढ़ा के हाथ में है। ऐसे में संयम लोढ़ा 5 साल पहले की तरह सिरोही का नेतृत्व सौंपेंगे या फिर भाजपा की तरह कोलोनाजर्स लॉबी के हाथ में सिरोही की कमान सौंपेंगे। दोनो ही बार सिरोही नगर परिषद की बदहाली और भ्रष्टाचार किसी से छिपी हुई नहीं है। पहली बार खुद लोढ़ा नियन्त्रित नहीं कर पाये तो दूसरी बार सिरोही विधायक ओटाराम देवासी।
पिंड़वाड़ा में भजपा के पास बहुमत है। कमान विधायक समाराम गरासिया और सुरेश कोठारी के हाथ में है। भाजपा के पिछ्ले बोर्ड में एक पलिकाध्यक्ष को भाजपा के ही सदस्यों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव से हटा दिया था। मिठाई के डिब्बे और दूध जलेबी का कर्ज वसूला जायेगा या फिर बख्शा जायेगा।
माऊंट आबू में कांग्रेस का क्लीन स्विप है। यहां की कमान रतन देवासी के हाथ में है। लम्बे अर्से की चुप्पी के बाद वहां के किन्ग मेकर की खिलाफत शुरु हो गई है। हर बोर्ड में अपनी दखल रखने वाले किन्ग मेकर देवासी को अपने चंगुल में रख पायेंगे या देवासी अपनी चला पायेंगे ये कल नाम आने के बाद पता चल पायेगा।