जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट 63 देशों में फैल गया है और प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार यह दुनिया में डेल्टा वेरिएंट की प्रसार गति से आगे निकल सकता है।
डब्ल्यूएचओ के विवरण के अनुसार, नौ दिसंबर तक 63 देशों में ओमीक्रोन वेरिएंट संक्रमण के मामले सामने आए है। उन्होंने कहा कि यह अभी तक यह पता नहीं चला है कि नया वेरिएंट इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है।
दस्तावेजों में बताया गया है कि अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सामुदायिक स्थानांतरण मामले में ओमीक्रोन के डेल्टा वेरिएंट से आगे निकलने के आसार है।
प्रारंभिक आंकड़ो के अनुसार यह कोविड के टीके के प्रभाव को कम कर सकता है। संगठन ने माना कि ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक है।