नई दिल्ली। नवंबर 2019 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 0.58 प्रतिशत पर दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि इससे पिछले माह में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.16 प्रतिशत रही थी।
नवंबर 2018 में यह आंकडा 4.47 प्रतिशत था। चालू वित्त वर्ष में बिल्डअप मुद्रास्फीति की दर दो प्रतिशत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बिल्डअप मुद्रास्फीति की दर 4.56 प्रतिशत थी।
खाद्य वस्तु समूह में उडद के दाम 19 प्रतिशत, समुद्री मछली छह प्रतिशत, मूंग पांच प्रतिशत, राजमा चार प्रतिशत, ज्वार, अंडा, मसाले, फल एवं सब्जी तथा मसूर तीन प्रतिशत, गेंहू, अरहर, मुर्गे का मांस और बाजरा दो प्रतिशत और चना, मछली और सूअर का मांस एक प्रतिशत बढे हैं। इसी समूह में मक्का के दाम छह प्रतिशत, चाय चार प्रतिशत, रागी तीन प्रतिशत, गाय एवं भैंस का मांस तथा पान पत्ता एक प्रतिशत गिरे हैं।
गैर खाद्य वस्तु समूह में फूल की कीमत 15 प्रतिशत और कच्चा रबड पांच प्रतिशत, कच्ची खाल और कच्चा जूट दो प्रतिशत, सरसों, चारा , तिल, करडी और सोयाबीन एक प्रतिशत चढ़ी हैं। हालांकि इसी समूह में कच्चा सिल्क आठ प्रतिशत, मूंगफली छह प्रतिशत, अरंडी और बिनौला चार प्रतिशत, कच्ची कपास और नारियल रेशा तीन प्रतिशत और नारियल एक प्रतिशत नीचे आया है।
इस बीच झारखंड मूक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के संत जेवियर स्कूल सेक्टर 1/सी बूथ संख्या 331 पर दुमका से आकर मतदान किया। वहीं, आहारडीह पंचायत में कोकलोडीह के ग्रामीणों ने बूथ संख्या 262 पर आवागमन के लिए आम रास्ता नही रहने से आक्रोशित होकर वोट वहिष्कार किया।
मतदाताओं ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इस गांव मे मतदाताओं की संख्या 230 है। बोकारो के उलगोडा बूथ संख्या 578 एवं 579 पर एक भी वोट नहीं पड़े। जिला उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा इन बूथों पर मतदान करवाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। राज्य में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं, मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा सीट के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में 23 महिला समेत कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं तो निरसा सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। 4785009 मतदाता 6101 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।