जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं निर्दलीय उनके साथ हैं तो क्या कारण है कि उनको होटल में बाडाबंदी करना पड रहा है।
कटारिया ने गुरुवार को कहा कि जहां पर राज्य सरकार उनकी है, प्रशासन भी उनका है तो वे आरोप किस पर लगाना चाह रहे हैं। उनहोंने कहा कि सरकार चला रहे हो प्रशासन आपके हाथ में और भारतीय जनता पार्टी पर इस प्रकार का आरोप लगाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है और आरोप लगाते हो तो प्रमाणित भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय एवं पार्टी के विधायक भी उनके साथ होने के बावजूद रिसोर्ट में शिविर करने का क्या कारण हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि शिविर वे लगा रहे हैं और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं।
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पर शिविर इतना भारी पड रहा हो और आरोप भाजपा पर लगाना कहां तक उचित हैं। वह अपनी पार्टी अपनी पार्टी में बिखराव रोकने के लिए उन्होंने होटल में शिविर कराया है।