रिलीज की कशमकश में सबसे मजेदार इसका दूसरा पहलू है| आमतौर पर बड़ी फिल्मों के साथ छोडिए उसके आस-पास की डेट्स पर भी निर्माता फिल्मों को रिलीज करने से बचते हैं| 25 जनवरी की डेट पर सोशल इश्यू पर अक्षय की पैडमैन की रिलीज पहले से तय है| अब इसी डेट पर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के रिलीज होने की चर्चा से ट्रेड पंडित सकते में हैं| पद्मावती के निर्माताओं को इस बात का पूरा भरोसा है कि उनकी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पैडमैन और अय्यारी से कोई खतरा नहीं है| इसकी वजह भी है| दरअसल, पद्मावती पिछले चार-पांच साल के दौरान ऐसी एकमात्र हिंदी है जिसको लेकर एक लंबे समय से विवाद जारी है|
निर्माताओं ने पद्मावती के लिए 1 दिसंबर की जो डेट तय की थी वो एक तरह से सुरक्षित तारीख थी| उन्होंने बड़ी फिल्मों से एक वीक गैप बनाया हुआ था| बताना दिलचस्प होगा कि इस डेट के दो हफ्ते बाद ही सलमान स्टारर साल की बड़ी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज तय थी|
पद्मावती का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है| फिल्म को लेकर जिस तरह के विवाद हुए हैं निर्माता नहीं चाहते कि उसकी छाया फिल्म के प्रदर्शन पर पड़े| अभी भी निर्माता सुरक्षित माहौल को लेकर सुनिश्चित नहीं है| फिल्म के खिलाफ जिस तरह के विरोध का माहौल है उसमें निर्माताओं के लिए 25 या 26 जनवरी की तारीख ही सबसे सुरक्षित है|
गणतंत्र दिवस होने की वजह से इन डेट्स के आस-पास फिल्म के खिलाफ किसी संगठन का हिंसक विरोध करना थोड़ा मुश्किल कार्य है| सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से इस दिन सड़कों पर मूवमेंट आमतौर पर कम ही होता है| CCTV एक्टिव रहते हैं और हर मूवमेंट पर मुस्तैदी से नजर रखी जाती है| इस दौरान अधिकतम खासतौर से संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू रहता है| करणी सेना जैसे संगठनों ने जिस तरह की धमकियां दी हैं कहीं न कहीं 25 या 26 जनवरी के दिन अघोषित सुरक्षा की गारंटी निर्माताओं को पद्मावत रिलीज के लिए मजबूर कर रही है|
बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो