Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Why bi pap machines are needed for sars cov 2 - Sabguru News
होम Breaking कोरोना में क्यों काम ले रहे है बाय पेप और सी पेप मशीनें?

कोरोना में क्यों काम ले रहे है बाय पेप और सी पेप मशीनें?

0
कोरोना में क्यों काम ले रहे है बाय पेप और सी पेप मशीनें?
बाय पेप मशीन
बाय पेप मशीन
बाय पेप मशीन

सबगुरु न्यूज सिरोही। जिले में बाय पेप और सी पेप मशीनों को लेकर सहयोग भी मांगा जा रहा है और लोग इसके लिए आगे भी आ रहे हैं। तो आखिर ये बाय पेप और सी पेप मशीनें काम क्या आती हैं। ये जानने के लिए पहले कोरोना को जान लें।
वर्तमान कोविड 19 वायरस कोरोना वायरस है। ये आरएनए वायरस है। इसका नाम sars cov 2 भी है। sars मतलब सीवियर एक्यूट रेसिपिरेट्री सिंड्रोम। 2 का मतलब है दूसरा। यानि इस तरह का मनुष्य के श्वसन तंत्र पर हमला करने वाला ये दूसरा कोरोना वायरस है। पहला सार्स कोरोना वायरस 2002 में आया था। ये भी चीन से ही आया था, लेकिन तब इसका आतंक कुछ ही देशों तक सीमित था। कोविड 19 श्वसन तंत्र पर हमला करता है इसलिए इसके गंभीर मरीजों को सांस में दिक्कत आती है। इसके लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है।सिरोही जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दर्शन ग्रोवर ने बताया कि वेंटिलेटर नहीं होने की स्थिति में बाय पेप और सी पेप मशीनों से भी काम होता है।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ दर्शन ग्रोवर ने बताया कि बाय पेप मशीन में फेस पर मास्क के माध्यम से ऑक्सिजन को नियंत्रित किया जाता है। वहीं सी पेप में मास्क की जगह नाक में नली के माध्यम से पीड़ित की श्वसन क्रिया को नियमित किया जाता है।

वेंटिलेटर में नली फेंफड़ों तक जाती है और इनमें सिर्फ नाक तक। आशा यही रहेगी कि सिरोही में इस तरह के मरीज मिलें नहीं। यदि मिलते हैं तो बाय पेप और सी पेप मशीनें वेंटिलेटर के मुकाबले कितनी कारगर हैं और इनका भविष्य में icu स्थापित करने में कितना योगदान होगा ये समय बतायेगा।

-एक और मशीन के लिए आगे आये दानदाता
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए की जा रही तैयारियों में सहयोग देते हुए मातर माता सेवा ट्रस्ट ने भी एक बाय पेप मशीन सिरोही जिला चिकित्सालय को भेंट करने को हाथ आगे बढ़ाएं हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष खेताराम माली ने बताया कि विधायक संयम लोढ़ा के प्रोत्साहन पर ट्रस्ट के भामाशाहों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से एक बाय पेप मशीन जिला चिकित्सालय में देने की सहमति जताई है। इसके लिए आवश्यक सवा लाख रुपये की राशि भी स्थानांतरित कर दी गई है। इसे विधायक के हाथों जिला चिकित्सालय के सुपुर्द करवाई जाएगी।

सिरोही जिला चिकित्सालय को कोरोना हॉस्पिटल बनाने के बाद यहां आवश्यक जीवनरक्षक उपकरणों की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री से मिलते विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही जिला चिकित्सालय को कोरोना हॉस्पिटल बनाने के बाद यहां आवश्यक जीवनरक्षक उपकरणों की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री से मिलते विधायक संयम लोढ़ा।

-5-5 बाय पेप और सी पेप मशीनों का अनुरोध राज्य सरकार से किया
लोढ़ा ने चिकित्सा मंत्री से की उपकरणों की मांग
सिरोही। विधायक संयम लोढा ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से उनके जयपुर स्थित सरकारी निवास पर मुलाकात कर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सिरोही जिले के चिकित्सालयों में मशीनरी, संयत्र व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में लिखित पत्र देकर आग्रह किया।
शर्मा ने राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ प्रीतम बी यशवंत को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लोढा ने उन्हें बताया कि सिरोही जिले में कोराना 19 को लेकर 25 नये चिकित्सक लगाये गये थे जिसमें से अभी तक 13 ने ही कार्यभार ग्रहण किया। अतः शेष रहे 12 चिकित्सकों के कार्यभार ग्रहण करने नही के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया।
लोढा ने डॉ रघु शर्मा से कहा कि सिरोही जिले में
सी पेप मशीन 5, बी पेप मशीन 5 मशीन की आवश्यकता है। उन्होंने एक्स-रे मशीन 300एमए 2, सीआर सिस्टम 1, वेंटीलेटर एनाथिसिया मशीन 3, ईसीजी मशीन 6 चेनल 10, रेफ्रीजरेटर 2, नेबुलाईजर मशीन 30, पांच भाग की सीबीसी मशीन 1, सेमी ऑटो एनालाईजर 2, फमीगेशन मशीन 4, फ्लाई कीलर मशीन 20, पेस्टीसाईड स्प्रे मशीन 40, वेन्टीलेटर 8 की आवश्यकता जताई।
इलेक्ट्रीक स्ट्रीलाईजर 5, मल्टीपेरा कार्डिक मॉनीटर 5, संक्शन मशीन इलेक्ट्रीकल 15, संक्शन मशीन फूड स्टेप 15, ऑटोक्लेव वर्टिकल स्मॉल साईज 5, प्लस ऑक्सीमीटर 30, बॉयलेस अपार्टस 3, डीजिटल हिमोग्लोबीन मीटर 20, एसपी ओ 2 मशीन 10, टी पीस 2, इंफ्रारेड थर्मोमीटर 100 वहीं संयत्र जिसमें नेबुलाईजर मास्क 1 हजार, बीपी इंस्टूमेन्ट स्टेण्ड मॉडल 20, बीपी इंस्टूमेन्ट डीजिटल 20, आईपी स्टेण्ड 100 उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
ड्रेसिंग ड्रम 20, इंस्टूमेन्ट ट्रॉली 10, ऑक्सीजन सिलेण्डर छोटी साईज 30, ऑक्सीजन सिलेण्डर बडी साईज 30, ऑक्सीजन कंसेनट्रेक्टर 40, डीजिटल ऑक्सीजन रेगुलेटर 60, ऑक्सीजन सिलेण्डर ट्रॉली छोटी साईज 30, ऑक्सीजन सिलेण्डर ट्रॉली बडी साईज 30, आईरन बेड 215, मेटरेस 215, बेड सीट 1 हजार, अम्बु बेग इच 5, वॉशिंग मशीन 2 उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
विधायक लोढा ने जिला परियोजना समन्वयक डॉ संजय गहलोत प्रबंधक निदेशक आरएमएससीएल को लिखे गये पत्र की प्रति देकर एन 95 मास्क 3 हजार, ट्रिपल लेयर मास्क 50 हजार, सोडियम हाईपो क्लोराईट सॉल्यूशन 200, पीपीई किट फॉर कोराना वायरस 1 हजार, वीटीएम किट 1 हजार, ऐयर टाईट गोगल्स विथ इलास्टिक 1 हजार उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई है।
इसी तरह प्लास्टिक बिंस 25 लीटर रेड, ब्लेक, येलो प्रति नग 200, ऑटो क्लेवेबल पॉलीबैग्स 35 लीटर 200, शू कवर नी लैंथ 500, एल्कोहोलिक रब इन हैण्ड वॉश 10 हजार, वॉटर पू्रफ जम्स शूट विद फुट 1 हजार, पाउडर फ्री नाईटाइल गल्वस मीडियम 10 हजार, इको शिल्ड 500, बायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग येलो, ब्लेक और रेड 10-10 हजार प्रति नग, हाईड्रोक्सीक्लोरोक्यून टेबलेट 400 एमजी 2 हजार उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

लोढा ने बताया कि सिरोही जिले में एएनएम एवं आशा की 355 टीम लगाई गई है इनके द्वारा 186683 घरों का सर्वे किया गया है एवं 628722 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। सिरोही जिले में 12244 लोग होम आईशोलेसन में रखे गये है वहीं क्वारीटाईन में 249 नागरिक रखे गये है।
अब तक जिले में 86 सेम्पल लिये गये जिसमें 77 की रिपोर्ट नेगिटीव आयी है, 9 लोगो की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में 41 सरकारी अस्पतालों, 30 प्राईवेट अस्पतालों व 116 होटलों में हाईपों क्लोराईड सोडियम सोल्यूशन का छिडकाव कर कीटाणु रहित किया गया है।

-गायत्री शक्ति पीठ भी आगे
कोई भूखा ना सोये’ की भावना लेकर अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ परिवार शांति कुंज हरिद्वार के निर्देश पर सिरोही गायत्री परिवार एवम दिया की तरफ से सिरोही नगर में 5 अप्रैल से 14 अप्रैल लॉक डाउन तक जिला प्रशासन के माध्यम से 100 पैकेट भोजन का वितरण का कार्य शुरू किया गया है। गायत्री शक्ति पीठ के संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट में जरूरतमंदो को भोजन पहुंचाने ं के  लिए स्थानिय कार्यकर्ताओ के सहयोग से भोजन के पैकेट तैयार कर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा  नगर के लिए बनाये गए नगर परिषद कंट्रोल रूम से परिषद के कर्मचारियों द्वारा जरूरतमन्दों को वितरित किया जा रहा है ।  इस कार्य में गायत्री परिवार दिया के रमेश गोमतीवाल,हरीश खण्डेलवाल,शैतानसिंह डाबी, पूजा सहित कई कार्यकर्ता भोजन बाने मनें सहयोग दे रहे है।