केंद्रीय मंत्री ने पूछी यूपी सरकार को लाखों का बिल भेजने की वजह
नई दिल्ली/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष का एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोटा से विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार से 36 लाख का बसों का किराया और 16 लाख रुपए के डीज़ल के खर्चे की मांग की, जबकि हरियाणा सरकार ने ऐसी ही मदद करने के बाद कोई भी राशि लेने से इंकार कर दिया।
उन्होंने सवाल किया कि इसके पीछे गहलोत सरकार की क्या मंशा थी? क्या यह प्रियंका वाड्रा की 1000 बसों वाली फर्जी सूची पर हुई किरकिरी का बदला था? शेखावत ने कह कि कांग्रेस कभी ट्रेन के टिकट के खर्चे के माध्यम से तो कभी बस के किराए के माध्यम से देश पर आपदा के समय में भी अनैतिक ढ़ंग से राजनीति कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय में भी कांग्रेस प्रवासी मजदूरों को गुमराह करने का काम कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस की संवेदनहीन और गैर ज़िम्मेदार राजनीति का आकलन आज पूरा देश कर रहा है।
क्या अमानवीय और कंगाल हो गई राजस्थान सरकार? गहलोत पर बरसीं मायावती
मायावती बोलीं, प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा की असली कसूरवार कांग्रेस पार्टी