नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले शनिवार को अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकी हत्या कराना चाहती है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब में समाचार चैनलों से बातचीत में कहा था कि भाजपा मुझे अपने ही सुरक्षाकर्मियों से मरवा सकती है। मेरे अपने सुरक्षाकर्मी भाजपा को रिपोर्ट करते हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा एक दिन उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मरवा देगी।
दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसकी सुरक्षा इकाई एक पेशेवर व्यवस्था है और उसमें पूर्ण प्रशिक्षित कर्मी हैं जो अपने कर्त्तव्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसके कर्मी पूरे समर्पण और पेशेवर तरीके से काम करते हैं।