Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
why google working on local language in hindi - Sabguru News
होम Headlines गूगल कर रहा है लोकल भाषाओं को टारगेट

गूगल कर रहा है लोकल भाषाओं को टारगेट

0
गूगल कर रहा है लोकल भाषाओं को टारगेट
why-google-working-on-local-language
why-google-working-on-local-language
why-google-working-on-local-language

गूगल कर रहा है लोकल भाषाओं को टारगेट जी हां एक समय ऐसा था जब आप केवल इंटरनेट के नाम पर इंग्लिश भाषा का ही नाम सुना करते थे और कई लोग इंग्लिश का नाम सुनकर घबरा भी जाते थे लेकिन आज का समय ऐसा चुका है कि अब केवल इंग्लिश की प्राथमिकता नहीं रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां जिसमें गूगल भी शामिल है अब लोकल भाषाओं पर सीधे तौर पर बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

इसके अंतर्गत आप की मातृभाषा या आप कह सकते हैं आपकी अलग अलग बोली के तरीके को गूगल इंटरनेट पर लेकर आने का प्रयास कर रहा है चाहे वह हिंदी हो चाहे वह मारवाड़ी हो गुजराती हो मराठी हो तेलुगु हो या कोई अन्य लोकल भाषा हो इन सभी को गूगल इंटरनेट पर लाने का पूरा प्रयास कर रहा है।

अपनी भाषा पर करें गर्व

इसके चलते आप बिना किसी झिझक के गूगल से जुड़ सकते हैं और बिना किसी शर्म के और घबराहट के अपने भाषा में काम कर सकते हैं तो इस बात से आप यह तो समझ गए होंगे कि अब केवल इंग्लिश है एक प्राथमिक भाषा नहीं रही इससे यह भी साबित होता है कि हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए। और अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हुए गूगल पर यदि किसी प्रकार का भाषा संबंधित जुड़ा होता है। तो इससे जरूर जोड़ना चाहिए ताकि आपकी भाषा को प्राथमिकता दी जाए।

आखिर क्यों दे रहा है गूगल लोकल भाषा को प्राथमिकता

आप सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर गूगल लोकल भाषाओं को प्राथमिकता क्यों दे रहा है तो आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से यानी 2015 के बाद से इंटरनेट का जिस प्रकार से क्रांति आई है वह बहुत ही जबरदस्त हो गई है इसके चलते आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास अपना मोबाइल है और इंटरनेट भी है और हर एक व्यक्ति अधिकतर अपनी भाषा में ही किसी ना किसी प्रकार की जानकारी एकत्र करना चाहता है।
तो गूगल अपनी सर्च को बरकरार रखने के लिए उन यूजर के लिए यह प्रयास कर रहा है कि उनकी इच्छा अनुसार भाषा का जवाब वह आसानी से दे सके और यह लोगों के लिए आसान भी होगा इसके द्वारा गूगल सभी भाषाओं में लोगों को अपना सर्च परिणाम प्रदान कर पाएगा।
गूगल से जुड़ी यह सभी जानकारी Y2KSOLUTION जयपुर राजस्थान से प्राप्त हुई है इसके बारे में अधिक आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप Y2KSOLUTION पर सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद।