Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Why Health minister Meena taunted on Bjp former minister in Sirohi - Sabguru News
होम Latest news गहलोत के मंत्री ने सिरोही में भाजपा के किस पूर्व मंत्री पर कसा तंज!

गहलोत के मंत्री ने सिरोही में भाजपा के किस पूर्व मंत्री पर कसा तंज!

0
गहलोत के मंत्री ने सिरोही में भाजपा के किस पूर्व मंत्री पर कसा तंज!
सिरोही में विभिन्न योजनाओ के विकास कार्यों का लोकार्पण करते चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार।
सिरोही में विभिन्न योजनाओ के विकास कार्यों का लोकार्पण करते चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार।
सिरोही में विभिन्न योजनाओ के विकास कार्यों का लोकार्पण करते चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार।

सबगुरु न्यूज-सिरोही।  राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीना सिरोही में शिलान्यास और उद्घाटन समारोहों के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार  के गोपालन मंत्री पर चुटकी ले गए। सिरोही के पूर्व विधायक ओटाराम देवासी पर तंज कसते हुए मीना ने कहा कि ऐसे भी आपके एक विधायक थे जिनकी कभी विधानसभा में आवाज भी नहीं सुनाई देती थी वे कभी बोले ही नहीं।

वे विधायक संयम लोढ़ा के साथ शुक्रवार को पालड़ी एम में विधायक विकास कोष से निर्मित यात्री प्रतिक्षालय एवं अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना ने प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में करवाए जा रहे बुनियादी विकास कार्यो का जिक्र करते हुए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने विधायक लोढ़ा को जुझारू जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा कि ये विधानसभा में जनता की बात को प्रभावी ढंग से रखते है।
विधानसभा में जब तक विधायक लोढ़ा नहीं बोले तब तक यह लगता है कि अभी कुछ अधुरा है। मीना ने सिरोही विधायक को जनता की बात को बड़ी मजबूती से उठाने वाला जनप्रतिनिधि बताया।

लाखाराम देवासी प्रकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक लोढ़ा उसके साथ हुए अन्याय को उन्होंने इतने प्रभावी ढंग से रखा कि सरकार को भी मानना पड़ा कि उसके साथ गलत हुआ है। मीना ने कहा कि विधायक लोढ़ा के प्रयासों से यहां मेडीकल कॉलेज तथा नर्सिग कॉलेज के ऐतिहासिक कार्य हुए है। इतने अल्प समय में इतने विकास के काम निसंदेह तारिफ के काबिल है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल के जनहित के कई कार्य किए है। जिसका लाभ हमें तो मिलेगा ही हमारी आने वाली पीढिय़ों को भी मिलेगा।

सिरोही के पोसालिया में लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोग
सिरोही के पोसालिया में लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोग

विधायक ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को प्रदेश सरकार मोबाइल फोन देगी जिसे तीन साल तक रिचार्ज करवाने की भी आवश्यकता नहीं होगी। ताकि महिलाओं को भी देश व दुनिया की जानकारी आसानी से मिल सके।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि यह आपके वोट की ही ताकत है कि पिछले साढ़े तीन साल से विकास के कार्य तेज गति से हो रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले 70 साल में जितने विकास के काम नहीं हुए उतने इन साढ़े तीन साल में हुए है।

विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने मन में यह संकल्प ले लिया था कि विधानसभा में पहुंचा तो गौतम बाबा के धाम तक सडक़ बनाने की मांग को पूरा करने का प्रयास करूंगा। उनका यह संकल्प आज पूरा हो गया है। गौतम बाबा के मंदिर तक जाने के लिए 10 करोड़ की लागत से दोहरी सडक़ का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसके अलावा क्षेत्र के गणकेश्वर महादेव, काम्बेश्वर महादेव मंदिर सहित कई मंदिरों को सडक़ मार्ग से जोड़ा गया है।

लोढ़ा ने कहा कि सिरोही में केवल 150 बेड का जिला अस्पताल था। नियमों के मुताबिक 300 बेड का अस्पताल होना आवश्यक है। मगर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सिरोही जिला काफी पिछडा क्षेत्र है। ऐसे में यहां मेडीकल कॉलेज आवश्यक है। ताकि यहां के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके और वे गुजरात पर निर्भर नहीं हो।

उनकी मांग पर मुख्यमंत्री से सिरोही में मेडीकल कॉलेज बनाने पर अपनी सहमति दी और आज 330 करोड़ रूपए की लागत से मेडीकल कॉलेज का निर्माण अपने अंतिम चरण में चल रहा है। इस मेडीकल कॉलेज के प्रारंभ होने के बाद क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ तो मिलेगा ही यहां के बच्चें जो मेडीकल की पढाई करना चाहते है उनको भी इसका लाभ मिल सकेगा।

बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए विधायक ने मंच पर उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उनको देखकर खुश नहीं होना है बल्कि मन में यह संकल्प करना है कि हमारे घर परिवार की लडक़ी में भी वह काबिलियत है कि वह भी ऊंचे ओहदे पर काबिज हो सकती है।

विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिरोही के कन्या महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाने के साथ ही शिवगंज में कन्या महाविद्यालय, कालंद्री में महाविद्यालय खुलवाने के साथ ही क्षेत्र के 40 विद्यालयों को सीनियर सैकंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करवाया गया है। इसका फायदा हमें उस समय ही मिलेगा जब गांव के सभी लोग यह संकल्प ले गांव के सभी लडक़े लडकियां कम से कम स्नातक तक शिक्षा हासिल अवश्य करेंगे।

लोढ़ा ने कहा कि एक बच्ची पढ़ती है तो पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है। विधायक लोढ़ा ने कहा कि आज हम भारत माता की जय बोलते है। भारत माता की जय तभी होगी जब हमारे घर में रहने वाली माताएं बहनें शिक्षित होगी, स्वस्थ होगी तब सही अर्थो में भारत माता की जय होगी।

समारोह को जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं की जानकारी दी। सरकार की ओर से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने तथा बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कोविड से बचाव के लिए लगाए जा रहे बुस्टर डोज के बारे में भी जानकारी देते हुए नागरिकों से नजदीकी अस्पताल में बुस्टर डोज लगवाने की अपील की।
-मंत्री व विधायक ने किया लोकार्पण
इससे पूर्व चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना, विधायक लोढ़ा सहित जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के पालड़ी एम पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से सरपंच श्रीमती हेमलता माली, कांग्रेस नेता प्रताप माली, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप टांक सहित प्रबुद्धजनों ने उनका पुष्पहार एवं साफा शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री मीना, विधायक गंगाबेन गरासिया सहित अतिथियों ने विधिवत रूप से यात्री प्रतिक्षालय सहित आठ अन्य विकास कार्यो का विधिवत लोकार्पण किया।

-इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक परमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्यामसुंदरसिंह, पटवारी मदनलाल मीना, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीना, ठाकुर ईश्वरसिंह देवडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश राठौड, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, भूपेश देवासी, सुरेशसिंह राव, प्रकाश मीना, हनुवंतसिंह, सिद्धि महाराज, रणजीतसिंह देवडा, किशनसिंह देवडा, कानसिंह देवडा, रामसिंह देवडा, ओटसिंह देवडा, बाबूलाल पुरोहित, शैतानसिंह देवडा, दुर्गेन्द्रसिंह देवडा, मनोहर गुप्ता, चेनाराम मीना, मंगल मीना, परबतसिंह रोवाडा सरपंच, मानसिंह राव पोसालिया, उप सरंपच पालड़ी संतोष देवासी, धीराराम देवासी, तेजाराम सरपंच, वेलाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।