Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jal shakti minister, gajendra singh shekhawat, ashok gehlot, jaisalmer news, rajasthan news
होम Headlines पतन के रास्ते पर ले जा रहे राजस्थान को : गजेन्द्र सिंह शेखावत

पतन के रास्ते पर ले जा रहे राजस्थान को : गजेन्द्र सिंह शेखावत

0
पतन के रास्ते पर ले जा रहे राजस्थान को : गजेन्द्र सिंह शेखावत

पोखरण। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो साल पहले विकास के पैमाने पर राजस्थान देश के टॉप तीन राज्यों में खड़ा था, लेकिन अब केवल पतन के रास्ते पर जा रहा है। राज्य अपराध की राजधानी बन गया है।

मंगलवार को यहां आयोजित जनसभा में शेखावत ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल धोखा कर सत्ता में आई है। पहले दिन से इस सरकार में लड़ाई चल रही है। मुख्यमंत्री बनने की प्रतियोगिता चल रही है। यही कारण है कि राज्य की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि माता-बहनों के खिलाफ अत्याचार के सबसे ज्यादा मुकदमे यहीं दर्ज हैं। एक दिन पहले ही नागौर और सीकर में गैंगरेप की घटनाएं दर्ज हुई हैं। गैंगरेप की सबसे ज्यादा घटनाएं राज्य में दर्ज हुई हैं। सबसे ज्यादा एफआईआर यहीं दर्ज हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कराने, सड़क बनाने, बिजली देने, शौचालय बनाने और घर-घर पानी पहुंचाने की योजना में राजस्थान सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन भ्रष्टाचार और अपराध में टॉप पर है। सरकार आपसी लड़ाई में जनता के साथ अन्याय और अत्याचार होते हुए मूकदर्शक की तरह देख रही है।

शेखावत ने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा की सरकार है, जो वादा किया, वो मोदीजी पूरा कर रहे हैं। साधारण मानव के जीवन में परिवर्तन लाने के लक्ष्य के साथ मोदीजी ने 2014 में योजनाएं शुरू कीं। हर घर में गैस का चूल्हा, बिजली कनेक्शन, गरीब आदमी को घर, 11 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय दिए और अब हर घर में पानी पहुंचाने का काम मोदीजी की सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि 70 साल में 19 करोड़ घरों में से 3 करोड़ यानी 16 प्रतिशत तक ही पीने का पानी पहुंचा था, लेकिन जितना काम 70 साल में हुआ, वो एक साल में हो गया है। आज 6.40 करोड़ घरों तक पीने का पानी पहुंच रहा है। 2024 तक सभी 19 करोड़ घरों तक पानी पहुंच जाएगा।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आज 25 प्रतिशत डायरेक्ट और 25 प्रतिशत इन-डायरेक्ट बिल बढ़ गए हैं। ग्रेजुएट युवाओं को 3500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन एक भी युवा को भत्ता नहीं मिला है।

पैसा दिया, पर सरकार नहीं कर रही काम

दुःख जाहिर करते हुए शेखावत ने कहा कि जल जीवन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की सबसे खराब स्थिति राजस्थान और पश्चिम बंगाल में है। राजस्थान में पहले साल में सबसे ज्यादा ढाई हजार करोड़ रुपए की गारंटी दी और हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। दूसरे साल में फिर ढाई हजार करोड़ रुपए की गारंटी दी।

राज्य में पहले और दूसरे साल में 35-35 लाख यानी 70 लाख कनेक्शन लगाने थे, लेकिन राज्य सरकार 7 लाख कनेक्शन ही लगा पाई। हालत यह है कि पहले साल दिए हजार करोड़ में से 400 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। पैसा देने के बाद में भी सरकार काम नहीं कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को काम करने में रुचि नहीं है। केवल और केवल इन्हें आपसी लड़ाई करनी है। पांच स्टार होटल में महीने-महीने भर मौज करनी है। सरकार होटल से चल रही है।

बंगाल में जीतेगी भाजपा

शेखावत ने कहा कि आज मैं आपके बीच में पश्चिम बंगाल से होकर आया हूं। वहां जल्द विधानसभा चुनाव होना है। अबकी बार बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा का कमल खिलाना है। बंगाल में भय, भूख और भ्रष्टाचार की जो राजनीति चल रही है, उसे उखाड़कर फेंकना है।