मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन ने बिग बॉस को होस्ट करने की वजह बताई है।
कमल हासन इन दिनों तमिल भाषा के बिग बॉस सीजन 2 को होस्ट कर रहे हैं। कमल हसन ने कहा कि बिग बॉस जैसे शो को वह जानबूझ कर होस्ट कर रहे हैं। यह शो उनके पॉलिटिकल करियर की शुरुआत का एक सोचा-समझा प्लान है।
कमल हासन ने कहा कि मैं इस समय राजनीति जैसे सबसे बड़े रिऐलिटी शो में एंट्री ले चुका हूं। यहां से आप भाग नहीं सकते हैं और हर कोई आपको देख रहा होता है। मैं बिग बॉस शो की ऐंकरिंग इसलिए करता हूं क्योंकि उस शो की ऐंकरिंग करना मेरे पॉलिटिकल करियर का एक प्लान है।
मैं जब बिग बॉस होस्ट करता हूं तो 3.2 करोड़ ट्यूनर्स को अड्रेस करता हूं। यह शो देख रहे लोगों का नंबर नहीं है, बल्कि ट्यूनर्स के नंबर हैं, मतलब शो देख रहे लोगों का नंबर बहुत ज्यादा होगा। तमिलनाडु की कुल जनसंख्या 7.5 करोड़ है। इसका मतलब है कि हर शनिवार मैं इतने अधिक लोगों को अड्रेस करता हूं।’
कमल हासन ने कहा कि शो के दौरान इतने सारे लोगों को एक साथ अपनी बात कहने का यह मौका बेहद महत्वपूर्ण है। मैं इस समय पॉलिटिक्स को मैनेज करने की कोशिश कर रहा हूं और फिल्मों से दूर जा रहा हूं। मैंने फिल्मों में अपने हिस्से का काम कर लिया है।