![आइटम नंबर क्यों नहीं करना चाहती हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत? आइटम नंबर क्यों नहीं करना चाहती हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत?](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/04/kangana-item-dance.jpg)
![Kangana Ranaut does not do item number](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/04/kangana-item-dance.jpg)
मुंबई। एक तरफ जहां बॉलीवुड में आइटम डांस के तडके का चलन जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत आइटम नंबर करना नहीं चाहती हैं। कंगना रनौत का कहना है कि आइटम नंबर सेक्सी और अश्लील होते हैं, इन पर पांबदी लगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह इसीलिए आइटम नंबर नहीं करतीं क्योंकि इनमें करने के लिए कुछ होता ही नहीं है। कंगना ने कहा कि ऐसी किसी चीज का हिस्सा नहीं बन सकती जो हमारे लिए, हमारे समाज और हमारे बच्चों के लिए हानिकारक है।
कंगना ने कहा कि कल को मेरी या आपकी बेटी होगी तो क्या हम चाहेंगे कि उसे इस तरह से ऑब्जेक्टिफाई किया जाए? कंगना का कहना है कि वह वही करती हैं जिससे उन्हें खुशी मिलती है न कि वह जिसके पीछे पूरी दुनिया भागती है। उन्होंने कहा कि वह फेयरनेस क्रीम के ऐड नहीं करती, बड़े हीरो की फिल्म नहीं करतीं और न ही आइटम नंबर करती हैं।