Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
why lord shiva drank poison -महाशिवरात्रि पर शिव को क्यों चढ़ाते है कांटे दार जहरीले फल फूल - Sabguru News
होम Headlines महाशिवरात्रि पर शिव को क्यों चढ़ाते है कांटे दार जहरीले फल फूल

महाशिवरात्रि पर शिव को क्यों चढ़ाते है कांटे दार जहरीले फल फूल

0
महाशिवरात्रि पर शिव को क्यों चढ़ाते है कांटे दार जहरीले फल फूल
lord shiva drank poison

महाशिवरात्रि जो कि अपने आप में बड़ा ही अनोखा त्यौहार है जिसे लोग बड़े ही धूमधाम से बनाते हैं हिंदुओं में इस त्यौहार का बहुत ही बड़ा महत्व है और और आप लोग इस त्यौहार में उपवास भी रखते हैं और चाहे कोई स्त्री हो या पुरुष का उपवास हर कोई रखता है और इससे बड़े ही अच्छे तरीके से मनाता है भगवान शिव एक ऐसे अनोखे भगवान हैं जो कि बहुत ही विचित्र रहे हैं।

lord shiva drank poison
lord shiva drank poison

भगवान शिव के लिए तो यह भी कहा जाता है कि वह आधे राक्षस है वह आधा मनुष्य इसलिए अधिकतर राक्षस उन्हें पूजा करते थे और उन से वरदान मांगा करते थे यदि आप जानते हैं या नहीं कि रावण ने भी उनसे ही वरदान लिया था और उस वरदान के बाद आ रावण ने अमरता का वरदान प्राप्त किया था इसके अलावा भी भगवान शिव के कई वक्त ऐसे रहे हैं जो कि अधिकतर राक्षस ही थे।

bholenath-shivratri
bholenath-shivratri

आपको बता दें भगवान शिव एक ऐसे अनोखे भगवान थे जो कि जहर तक पीने पर बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में रहे और भगवान शिव के लिए यह भी कहा जाता है यदि जहर भी उनके मुंह में जाता है तो वह अमृत बन जाता है इसलिए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को आम फल फूलों के अलावा कुछ ऐसी चीजें भी चढ़ावे में दी जाती है जो किसी अन्य भगवान को नहीं दी जाती जैसे कि बेर कांटो वाले फल जैसे कि धतूरा और ऐसे फल व सब्जियां जो कि अधिकतर जड़ों के ही हिस्से होते हैं।

Mahashivratri celebrations in bihar
Mahashivratri celebrations in bihar

इन सब को देने का भगवान शिव को यह मतलब होता है यह भगवान शिव आपकी हर एक बुरी और कड़वी चीजों को अपनाने के बाद सही कर देंगे और इसके अलावा भगवान शिव को कई लोग उनके शिवलिंग को दूध से नहलाते हैं तो कोई पानी से नहलाता है सब अपनी आस्था के अनुसार महाशिवरात्रि को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

hindu mythology story about mahashivratri

आखिर महाशिवरात्रि मनाई जाती है इसके लिए हम आपको पिछले कहानी बता चुके हैं। जिसमें कि हमने आपके लिए 2 कहानियां लिखी थी यदि वह कहानी आपने नहीं पढ़ी हैं तो नीचे उसके लिए जो लिंक दिए गए हैं जहां पर क्लिक करके आप महाशिवरात्रि की दोनों कहानियों को पढ़ सकते हैं यदि आपको यह खबर पसंद आती है तो कृपया इसे फेसबुक पर भी शेयर करें और व्हाट्सएप पर भी शेयर करें ताकि आपके सहयोग से हम इस प्रकार की और कहानियां ला सकें और हिंदू धर्म की धार्मिक आस्था को बनाए रखने का प्रयास निरंतर करते रहे।

महाशिवरात्रि राम के बिना अधूरी थी | सती बनी पार्वती
महाशिवरात्रि ब्रह्मा और विष्णु के बिना अधूरी थी | कौन है सबसे बड़ा भगवान